Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Nov-2023

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। एक फेसबुक अकाउंट से सलमान को यह धमकी दी गई है। इस अकाउंट पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगी हुई है। मुंबई पुलिस ने इसके बाद सलमान की सुरक्षा का एक बार फिर से जायजा लिया है। पिछले हफ्ते पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को भी लॉरेंस गैंग से धमकी मिल चुकी है। रणबीर ने आलिया की मां और बहन को ग्रीट किया मंगलवार की रात रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को फैमिली टाइम स्पेंड करते देखा गया। रणबीर व्हाइट कैजुअल लुक में स्पॉट हुए। वहीं आलिया फुल ब्लैक आउटफिट में दिखीं। बता दें 28 नवंबर को आलिया की बहन शाहीन भट्ट का जन्मदिन था। इस मौके पर फैमिली मुंबई के ताज होटल में गई थी। ये 5-स्टार होटल मुंबई के कोलाबा में लोकेटेड है। सलमान बोले- शाहरुख के साथ जल्द करेंगे फिल्म सलमान खान की 12 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म टाइगर-3 इस साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। फिल्म की कमायबी पर सलमान खान ने एक कॉन्फ्रेंस रखी थी जिसमें उन्होंने एक बड़ी जानकारी दी है। सलमान ने बताया है कि वो जल्द ही शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है और वो जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट करेंगे। अगर ये खबर कन्फर्म होती है तो दोनों 1995 की फिल्म करण-अर्जुन के 28 साल बाद किसी बड़ी फिल्म में बतौर लीड हीरो हिस्सा बनेंगे।