Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Nov-2023

MP के देवास में NIA का छापा पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मामले में संदिग्ध से 4 घंटे पूछताछ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में मध्यप्रदेश समेत चार राज्यों में छापेमारी की। टीम ने एमपी के देवास जिले के सतवास में सुबह 6 बजे लियाकत (28) पिता इदु के घर दबिश दी। बिहार से आई एनआईए की पांच सदस्यीय टीम ने लियाकत से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। साथ ही उसका मोबाइल जब्त कर लिया है इंदौर में चौथी क्लास के बच्चे को राउंडर से गोदा: इंदौर के गरिमा विद्या विहार स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच खेल-खेल में विवाद हो गया। इस विवाद में तीन स्टूडेंट्स ने मिलकर एक स्टूडेंट्स के शरीर को राउंडर (कंपास) से 108 बार गोद दिया। उसके पेट पर लात और मुक्के भी मारे। परिजन ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद परिजन ने एरोड्रम थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। MP में सीजन का पहला मावठा अगले 3-4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम मध्यप्रदेश में सीजन का पहला मावठा गिर रहा है। रविवार की रात दो बजे से भोपाल नर्मदापुरम समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा 3.32 इंच बारिश खरगोन जिले में हुई है। वहीं इंदौर में 2 इंच पानी गिरा है। नर्मदापुरम् के बांद्राभान मेले में आज मुख्य स्नान नर्मदापुरम् में नर्मदा और तवा नदी के संगम स्थल बांद्राभान पर आयोजित मेले में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान चल रहा है। बारिश और ठंड के बीच सुबह 10 बजे तक 90 हजार श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। दिन भर में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के संगम पर स्नान करने की उम्मीद है। 15.5 लाख रु. से भरा बैग चुरा ले गईं युवतियां तिलकोत्सव में शहडोल से गोसलपुर (जबलपुर) आए सोनी परिवार के 15 लाख 50 हजार रुपए से भरा बैग दो युवतियां चुरा ले गईं। हमलोग मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवतियां कैद हुई हैं। दोनों ने मैरिज गार्डन से रुपए चुराए और फिर एक कार में बैठकर निकल गईं।