जबलपुर के पाटन स्थित साहू कालोनी में बीते एक माह से आतंक का पर्याय बने खतरनाक बंदर को वन विभाग ने आज रेस्क्यू कर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि एक माह के भीतर बंदर ने 15 से 20 महिलाओं और बच्चों को अपना शिकार बनाया है। कालोनी में बंदर का खौफ इस कदर हो गया था कि जो भी बंदर को देखता वह अपने घर में घुस जाता। बच्चें तो बंदर के डर से घरों से निकलना बंद कर दिए थे। वन विभाग ने वन्य प्राणी विशेषज्ञ की टीम के साथ मिलकर बंदर को पकड़कर पिंजरे में कैद किया तब जाकर कालोनीवासियों ने राहत की सांस ली। लोधी क्षत्रिय अधिकारी कर्मचारी संघ आलोक द्वारा श्री लोकेश लिल्हारे कमिश्नर ( जी एस टी ) जबलपुर का वासु होटल मदन महल चौराहा जबलपुर में अभिनंदन किया गया ।कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्ज्वलित कर श्री गणेश जी एवं वीरांगना रानी अवंती को माल्यार्पण किया गया ।मुख्य अतिथि श्री लोकेश लिल्हारे कमिश्नर का फूलमाला से श्री सरोज कुमार गिराया महाप्रबंधक ( विघुत वितरण ) जबलपुरश्री दुर्गा सिंह पटेल द्वारा किया गया ।स्वागत वंदन अभिनंदन भाषण श्री दुर्गा सिंह पटेल द्वारा किया गया ।विभिन्न जिलों जबलपुर के विभिन्न ब्लाकों से आए लोधी जाति के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं महिला संगठनों ने पुष्पगुच्छ से मुख्य अतिथि का स्वागत किया । जबलपुर में मटर के दाम औंधे मुंह गिर गए हैं। 100 किलो तक बिकने वाला मटर आज थोक बाजार में 10 से 20 रुपए प्रति किलो किलो बिक रहा है तो वहीं फुटकर बाजार में मटर की कीमत 30 रुपए प्रति किलो है। मटर व्यापारी का कहना है कि यह पहली मर्तबा है जबकि शुरुआती समय में ही मटर के दाम इतने कम हो गए हैं। अधिक मात्रा में मटर की पैदावार होने के चलते इस तरह के हालात बने हैं। किसानों को कहना है कि आने वाले समय में मटर के दाम और भी कम होंगे।