उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान समर्पण भाव से दिन-रात कार्य कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया। टनल में फंसे सभी श्रमिक बंधुओं को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए केंद्रीय एजेंसियां प्रदेश सरकार के विभिन्न विभाग एवं अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट्स परस्पर समन्वय के साथ तीव्र गति से राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं। महिलाओं को समानता का अधिकार के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा नई चेतना जेंडर केम्पेन का सुभारम्भ पूरे भारत मे किया गया। जिसके अंर्तगत डोईवाला के रानीपोखरी में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने शिरकत की ओर महिलाओं को स्वावलंबी बनाये जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान देहरादून जिले के साथ डोईवाला ब्लॉक के अधिकारी व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने भी शिरकत की। राजधानी देहरादून में आज कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर महानगर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एश्लेहॉल चौक पहुंचे और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका । कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह जोगी ने कहा कि उत्तराखंड में जब से भाजपा की सरकार आई है महिला सुरक्षित नहीं है अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है बच्चियों को न्याय नहीं मिल रहा है भाजपा से जुड़े लोग अपराध कर रहे है बागेश्वर के अंदर पूर्व बजरंग दल के अध्यक्ष ने 15 साल बच्ची के साथ जो किया है उसके विरोध में आज पुतला दहन किया है । काशीपुर के लक्ष्मीपुर पट्टी में एक घर में दो सगी बहनों की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मचा गया l पुलिस को सूचना पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भिजवा दिया l मौके पर पहुंची co वंदना वर्मा ने बताया कि परिजनों द्वारा बताए गया की कुछ समय से दोनो बहनों पर भूत प्रेत का चाकर था वही अभी पिता व अन्य भाई फरार है उनसे पूछताछ के बाद ही मृत्यु का खुलासा हो पाएगा