चुनाव नतीजों से पहले फिर कर्ज लेगी शिवराज सरकार इस साल अब तक 38500 करोड़ कर्ज लिया मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन से पहले मौजूदा सरकार एक बार फिर कर्ज लेने की तैयारी में है। सरकार 28 नवंबर को दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज उठाएगी। इसके पहले आचार संहिता लागू रहने के दौरान भी सरकार बाजार से कर्ज ले चुकी है। इस साल जनवरी से अब तक 38500 करोड़ रुपए का कर्ज लिया जा चुका है। शिवराज बोले- राहुल गांधी राष्ट्रीय शर्म हो गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए कहा कि वे राष्ट्रीय शर्म हो गए हैं। सीएम ने पनौती शब्द को लेकर उठे विवाद पर कहा कि राहुल की बुद्धि मारी गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का वरदान बताया और सभी चुनावी राज्यों में बीजेपी की जीत का दावा भी किया। कहा कि हमारी टीम शानदार खेली। इनकोर पोर्टल से तेजी से आएंगे मतगणना रुझान: भारत निर्वाचन आयोग ने तीन दिसम्बर को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना रिपोर्ट देने के लिए इनकोर पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल के माध्यम से वोट काउंटिंग की राउंडवार जानकारी उम्मीदवारों राजनैतिक दलों तथा आमजनता को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। उज्जैन में दिखेगा सृष्टि की सत्ता सौंपने का अद्भुत नजारा उज्जैन में आज बैकुंठ चतुर्दशी पर सृष्टि की सत्ता हस्तांतरण का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। रात करीब 11 बजे भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। आधी रात को सवारी गोपाल मंदिर पहुंचेगी। यहां भगवान महाकाल सृष्टि का भार भगवान विष्णु को साैंपेंगे। यह परंपरा हरि-हर की माला बदलकर निभाई जाएगी। इंदौर के स्कूल में पीटे गए छात्र ने खाना छोड़ा: इंदौर में तीन दिन पहले सेंटपॉल स्कूल कैम्पस में सीनियर छात्र द्वारा पीटा गया नौवीं का स्टूडेंट घबराया हुआ है सदमे में है। उसने दो दिन से खाना नहीं खाया है। सिर्फ लिक्विड ले रहा है। बाईं आंख के रैटिना के अलावा जबड़े में भी सूजन है। डॉक्टर कहते हैं कि अगर चोट थोड़ी और गहरी होती तो पीड़ित एक आंख की रोशनी हमेशा के लिए खो सकता था