Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Nov-2023

भाजपा ने आईपीएस पवन जैन राजस्थान की राजाखेड़ा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। पवन जैन ने पुलिस महकमे में रहते पुलिस सुधार के लिए कई प्रयोग किए...सीहोर में एसपी रहते सूदखोरों के खिलाफ मुहिम चलाई...जिसकी देशभर में चर्चा हुई...इसके बाद पवन जैन देशभर की मीडिया की सुर्खियों में छा गए... पवन जैन कहते हैं इक रोज़ किसी अंधे के सपने बुनकर तो देखो...मिल जाएगा अर्थ तुम्हें जीवन का...इक रोज किसी का दर्द मिटाकर देखो...। पवन जैन ने अपने पिता की इन्हीं पंक्तियों से प्रेरित होकर अपने स्व. पिताश्री की सारी संपत्ति से ट्रस्ट बनाकर सेठ बाबूलाल जैन सेवा संस्थान की स्थापना की...और अपनी जन्म भूमि राजाखेड़ा में सेठ बाबूलाल जैन सेवा संस्थान के माध्यम से समाज सेवा के कई प्रकल्प प्रारंभ किए...नेत्र शिविर आयोजित कर अब तक 10 हजार नेत्र रोगियों का इलाज करा चुके हैं...गरीब बच्चों की निशुल्क उच्च शिक्षा के लिए अत्याधुनिक कोचिंग सेंटर शुरू किया...पवन जैन कहते हैं कि...इक रोज़ किसी अंधे के सपने बुनकर तो देखो...मिल जाएगा अर्थ तुम्हें जीवन का...इक रोज किसी का दर्द मिटाकर देखो...। #rajsthanelection2023 #पवन_जैन #election2023 #pavanjain