उत्तराखंड में फंसे 41 मजदूरों के लिए महाकाल से प्रार्थना विशेष पूजा और भस्म आरती में सुरक्षित वापसी की कामना उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे 41 मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए महाकाल मंदिर में विशेष पूजा और भस्म आरती की गई। बाबा महाकाल की भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए सभी ने महाकाल से अपने परिवारों के साथ ही टनल में फंसे मजदूरों की सलामती के लिए भी प्रार्थना की भोपाल में 60% प्रदूषण की वजह धूल मशीनें सिर्फ चार राजधानी भोपाल में प्रदूषण का स्तर अभी भी पुअर है। जिन इलाकों में कंस्ट्रक्शन चल रहे हैं वहां स्थिति ज्यादा खतरनाक है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 300 के पार है। हालांकि गुरुवार शाम को कुछ इलाकों में एक्यूआई 238 तक आ गया। एक्सपर्ट की मानें तो यह लेवल भी सेहत के लिए ठीक नहीं है। इधर नगर निगम स्वीपिंग मशीनों के जरिए सड़कों से धूल साफ तो कर रहा है लेकिन ये इंतजाम शहर की आबादी और क्षेत्रफल दोनों के लिहाज से काफी नहीं है। जरूरत 21 स्वीपिंग मशीनों की है पर मौजूद सिर्फ 3 है। इंदौर के स्कूल में BJP पार्षद के भतीजे को पीटा इंदौर के सेंटपॉल हायर सेकेंडरी स्कूल में 9वीं क्लास के स्टूडेंट के साथ 11वीं क्लास के स्टूडेंट ने मारपीट कर दी। मारपीट में आरोपी छात्र के कुछ बाहरी साथी भी शामिल थे। घटना में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की एक आंख पर गहरी चोट लगी है। चौंकाने वाली बात यह कि जिस छात्र के साथ मारपीट हुई है उसका किसी के साथ वाद-विवाद नहीं था। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 1500 किसानों ने मांगी सामूहिक आत्मदाह की अनुमति बुरहानपुर में करीब डेढ़ हजार किसानों ने राष्ट्रपति से सामूहिक आत्मदाह की अनुमति मांगी है। जिले की खकनार तहसील के तीन गांव पांगरी बसाली और नागझीरी के किसान गुरुवार को एकत्रित हुए और राष्ट्रपति के नाम लेटर लिखा। जिसमें उन्होंने कहा है कि पांगरी सिंचाई परियोजना का काम बिना मुआवजा तय किए शुरू होता है तो वे सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे। मध्य प्रदेश में 2 दिन बाद ओले-बारिश संभव मध्य प्रदेश में 2 दिन बाद मौसम करवट बदल सकता है। भोपाल में 26 या 27 नवंबर को बादल छाने या गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इंदौर बुरहानपुर खंडवा खरगोन समेत मालवा-निमाड़ के कई इलाकों में ओले गिरने के आसार भी हैं। मौसम केंद्र भोपाल ने गुरुवार को 5 दिन के पूर्वानुमान के साथ इन इलाकों में 26 या 27 नवंबर को बारिश और ओले का यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।