राजधानी देहरादून के घंटाघर स्थित एमडीडीए परिसर में गेमिंग जोन के उद्घाटन में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह पहुंचे। उन्होंने गेमिंग जोन का उद्घाटन करने के साथ ही वहां पर मौजूद कई सारे गेम्स का लुफ्त भी उठाया। मीडिया से मुखातिब होते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि पहले जो सुविधाएं बड़े शहरों में मिला करती थी अब वही देहरादून वासियों को भी मिलेंगी। इस गेमिंग जोन के उद्घाटन से लोगों को अपने परिवार के साथ मनोरंजन के लिए एक अच्छा स्थान मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सिलक्यारा उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में कार्य कर रही केंद्रीय एजेंसियों व प्रदेश प्रशासन के सदस्यों एवं श्रमिकों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री श्री वी.के. सिंह एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।.... राजधानी देहरादून के प्रेम नगर स्थित निजी संस्थान में पढ़ रहे अक्षत शुक्ला का शव उसके कमरे संदिग्ध हालात में गत मंगलवार को बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र यूपी के लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा है। अक्षत के माता-पिता आज देहरादून पहुंचे। उन्होंने पुलिस स्टेशन का घेराव करते हुए पुलिस पर उचित कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। जहां एक तरफ पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टिया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। अक्षत के परिजनों ने पुलिस को एक तहरीर भी दी है जिस में की तीन लड़कों को अक्षत पर आत्महत्या करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। तीन लड़कों में मुख्य आरोपी शामली के विधायक का पुत्र बताया जा रहा है। जोगीवाला चौकी इंचार्ज द्वारा एक किसान व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र बालियां के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही में जोगी वाला चौकी इंचार्ज ने हरेंद्र बालियान के साथ मारपीट की जिसको लेकर किसान मोर्चा के लोग ट्रांसपोर्ट के कार्यकर्ता उग्र होते हुए नजर आ रहे हैं। आज किसान मोर्चा के लोगों ने डीजीपी कार्यालय कुच करने का प्रयास किया हालांकि पुलिस प्रशासन ने उनको पहले ही ब्रेकिडिंग लगाकर रोक लिया किसान मोर्चा के लोगों का आरोप है कि जिस तरीके से जोगी वाला चौकी इंचार्ज ने हरेंद्र बालियान के साथ मारपीट व गाली गलौज की है उसको देखते हुए उचित कार्रवाई की जाए और उक्त चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया जाए उत्तराखंड के अंदर जल्द ही दूध संघ के जिला स्तर के चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए प्रदेश स्तर से समितियां गठित करती गई हैं यह जानकारी आज भाजपा के विधायक बिशन सिंह चौपाल एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी उन्होंने कहा कि जल्दी पूरे प्रदेश के अंदर जिला स्तर पर दूध संघ के चुनाव किए जाएंगे इसके लिए तीन विधायकों की समिति कठिन कर दी गई है जो पूरे प्रदेश के अंदर जिला स्तर पर सर्वे करने के बाद तीन-तीन नाम प्रदेश को भेजेगा और जल्द ही चुनाव किए जाएंगे जसपुर में अन्नदाता कहे जाने वाला किसान आज बेहद परेशान नजर आ रहा है ग्राम हाजिरो निवासी किसान राजेंद्र सिंह ग्राम भगवंतपुर एम वी एग्रो इंटरप्राइजेज से कैट खरीदा जिसको खेत में डालते बक्त खाद में रेतीला व कंकड़ी महसूस हुई जिस पर किसान ने खाद विक्रेता से की सही गुण बताना होने की बात कही दुकानदार ने अन्नदाता किसान की एक भी नहीं सुनी जिसपर किसान ने शिकायत भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष से की जिस पर अमनप्रीत सिंह जसपुर तहसीलदार को सूचना दी जिस पर तहसीलदार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कानूनगो व एग्रीकल्चर विभाग को मौके पर भेजा तहसील प्रशासन एवं एग्रीकल्चर विभागीय अधिकारी के साथ दुकान पर पहुंचे किसान की शिकायत पर दुकान पर रखे आज के कट्टों के स्पेलिंग नमूने भरकर एग्रीकल्चर लैब को भेज दी गयी