शाजापुर में श्रीकृष्ण ने किया कंस का वध मथुरा के बाद सिर्फ MP में 270 सालों से मनाते हैं ये उत्सव शाजापुर में बुधवार आधी रात को कंस का वध किया गया। इससे पहले चल समारोह निकाला गया। फिर श्रीकृष्ण और कंस की सेना के बीच वाक युद्ध हुआ। श्रीकृष्ण और कंस के सैनिकों ने एक-दूसरे पर तीखे व्यंग्य किए। कंस वध के बाद गवली समाज के लोग पुतले को लाठी-डंडों से पीटते और घसीटते हुए नई सड़क की ओर ले गए। एम्स भोपाल में धरने पर बैठा नर्सिंग स्टाफ भोपाल में एम्स (AIIMS) का नर्सिंग स्टाफ बुधवार रात को धरने पर बैठ गया। नाराज कर्मचारियों ने डॉक्टर्स पर बदतमीजी का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर में एक ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद डॉक्टर की शिकायत पर नर्सिंग स्टाफ को प्रबंधन ने नोटिस दे दिया। इस पर नर्सिंग स्टाफ ने नाराजगी जाहिर की। ब्लैकमेलर महिला का मैनेजर पति गिरफ्तार इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने ब्लैकमेलर महिला के पति को पकड़ा है। उस पर अपनी पत्नी की करतूतो में शामिल होने ओर ब्लैकमेंलिग से वसूले गए रूपये अपने अंकाउट में डलवाने के साथ झूठी जानकारी कोर्ट में देने के आरोप लगे है। देर रात पुलिस करीब ढाई बजे के लगभग आरोपी के घर पहुंची। काफी देर मशक्कत के बाद आरोपी बाहर आया। उसे गिरफ्तार कर वह थाने लेकर आ गई। भोपाल में 785 डेंगू पॉजिटिव; चार साल का रिकॉर्ड टूटा बारिश का मौसम खत्म हुए डेढ़ माह से ज्यादा हो चुका है लेकिन प्रदेश में डेंगू के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 1047 मरीज मिले हैं। भोपाल में 22 नवंबर तक 785 मामले सामने आ चुके हैं। जो साल 2022 की तुलना में 110 ज्यादा हैं। इंदौर और जबलपुर में भी डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज से सुनाई देगी शहनाई: देवउठनी एकादशी के साथ आज से शहनाई सुनाई देने लगी है। लगभग चार महीने बाद से देव सोए हुए थे जो अब जागे हैं। बैंड-बाजा-बारात के साथ आसपास के क्षेत्रों में करीब 4 हजार जोड़े आज परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं। यही नहीं बोर भाजी आंवला उठो देव सांवला...आंवला-सांवला बोर भाजी उठो देव घंटाल बाजी भी जगह-जगह गूंजने लगा है।