दंबगों का लाठी लेकर धमकाने का वीडियो: राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के जामुनिया गांव में लाठी लेकर धमकाने और पत्थर फेंकते कुछ दबंगों का वीडियो सामने आया है। घटना के बाद जामुनिया गांव की महिला रामकन्या बाई ने खिलचीपुर थाने में पहुंचकर गांव के कुछ दबंगों पर लाठी और पत्थरबाजी कर धमकाने सहित मकान में तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए है। फिलहाल शिकायत के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है। भोपाल में दम घोटू प्रदूषण AQI लेवल 300 पार राजधानी भोपाल की हवा लगातार प्रदूषित हो रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 300 के पार पहुंच गया है। इसे लेकर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा भी चिंता जता चुके हैं। उन्होंने कलेक्टर और निगम कमिश्नर के साथ मीटिंग की और प्रदूषण को रोकने के लिए इंतजाम करने की बात कही है। धमाके से दहल उठा दमोह:70 KG विस्फोटक डिस्पोज दमोह पुलिस और प्रशासन की टीम ने मंगलवार शाम अवैध पटाखा फैक्ट्री से जब्त 70 किलो से ज्यादा विस्फोटक पदार्थ शहर से दूर बरबटी गांव के पहाड़ पर नष्ट कर दिया। इस बीच 100 फीट ऊंचाई पर आग का गुबार और धुआं नजर आया। इससे आसपास के 5 किमी इलाके में लोगों को कंपन महसूस हुआ तो इसे भूकंप का झटका समझ बैठे। छतरपुर के सलमान हत्याकांड में तीसरी FIR छतरपुर में कांग्रेस पार्षद सलमान खान की हत्या के मामले में तीसरी FIR हो गई है। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और राजनगर कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक विक्रम सिंह नाती राजा समेत 60 लोगों के खिलाफ खजुराहो थाने में केस दर्ज किया गया। टापू पर पांच महीने से फंसे बंदर बुरहानपुर में शाहपुर के जंगल में डैम का पानी आने से बंदर पांच महीने से टापू पर फंसे हुए हैं। यहां करीब 40 बंदर फंसे थे। बाकी की मौत हो गई। जिंदा बचे बंदरों को निकालने के प्रयास वन विभाग तीन दिन से कर रहा है। मंगलवार को दिनभर रेस्क्यू चला। लकड़ी का ब्रिज बनाया गया लेकिन बंदरों बाहर नहीं निकाला जा सका। टीम ने बुधवार को फिर रेस्क्यू शुरू किया।