भिंड में एक बूथ पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुनर्मतदान हो रहा है भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 71 माध्यमिक शासकीय भवन किशूपुरा में मंगलवार को पुनर्मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई। यह शाम छह बजे तक चलेगी। इस बूथ पर 1223 वोटर हैं। सुबह नौ बजे तक 10 प्रतिशत वोटिंग हुई। 17 नवंबर को यहां 89 प्रतिशत मतदान हुआ था। भोपाल जेल के दो कैदियों पर बनेगी फिल्म राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद दो खूंखार सीरियल किलर आदेश खामरा और सरमन शिवहरे पर फिल्म बनेगी। इनमें एक ने 33 तो दूसरे ने 21 हत्याएं की। दोनों की कहानी ऐसी कि इन्हें गिरफ्तार करने वाले अफसरों को भी शुरू में यकीन नहीं हुआ था। फिल्म डायरेक्टर अन्नू कपूर ने मूवी बनाने को लेकर जेल के आला अफसरों से मुलाकात की है। छात्रा का अपहरण करने वाले गिरफ्तार: ग्वालियर में 19 साल की छात्रा को दिनदहाड़े अगवा करने वाले सोमवार देर रात पकड़ लिए गए। वे छात्रा को गुना ले गए थे। एएसपी क्राइम ऋषिकेश मीणा ने बताया कि छात्रा को गुना के एक लॉज से बरामद कर लिया गया है। खेत में मिले दुर्लभ प्रजाति के उल्लू के 8 बच्चे टीकमगढ़ जिले में एक किसान के खेत में दुर्लभ प्रजाति के उल्लू के आठ बच्चे मिले हैं। खेतों में पानी देने के लिए किसान ने जब कुएं के बगल में बना कमरा खोला तो उसमें उल्लू के सफेद रंग के बच्चे दिखाई दिए। विलुप्त पक्षियों की श्रेणी में शामिल उल्लू के बच्चों की सूचना किसान ने वन विभाग के अधिकारियों को दी है। अवैध वसूली करते गुंडे का वीडियो वायरल इंदौर के मल्हारगंज में हाट मंडी से व्यापारियों से अपने साथी के साथ वसूली करने पहुंचे। एक बदमाश का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो इलाके में रहने वाले बदमाश का बताया जा रहा है। अफसर इस मामले में जांच करने की बात कह रहे हैं।