MP कांग्रेस ने गड़बड़ी करने वाले अफसरों के नाम मांगे मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों से चुनाव में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के नाम मांगे हैं। कांग्रेस ने रविवार को प्रत्याशियों के नाम भेजे पत्र में कहा है कि मतदान के दिन प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम में कुछ अधिकारी-कर्मचारियों को लेकर नियम विरुद्ध कार्य करने की बात सामने आई थी। जिसमें भाजपा को लाभ पहुंचाने संबंधी शिकायतें मिली थी। पहला ऐसा AI इनेबल ड्रोन जो पानी में डूबते लोगों को बचाएगा इंदौर के स्टार्टअप ने एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है जो पानी में डूबते हुए पर्यटकों को न केवल डिटेक्ट करेगा बल्कि उनकी जान भी बचाएगा। इसका उपयोग गोवा के सभी 52 बीच उप्र के घाटों उत्तराखण्ड और इंडियन नैवी में किया जा सकेगा। मप्र में भी अब चुनाव के बाद नई सरकार बनने के बाद चर्चा की जाएगी और इसका प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। प्रदेश में भी इसका उपयोग हनुमंतिया सहित सभी बड़ी नदियों तालाबों में आसानी से किया जा सकेगा। शहडोल में बच्चे को अगरबत्ती से 51 जगह दागा शहडोल में डेढ़ महीने के एक बच्चे को अगरबत्ती से 51 जगह जला दिया गया। बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसका पेट भी फूल गया था। परिजन ने इलाज के लिए एक हकीम को बुलाया तो उसने पेट सिर माथे पैर और कंधे पर दाग दिया। मुरैना में दबंगों ने दलितों पर हमला किया मुरैना में कटीली झाड़ियां काटने के विवाद में जमकर लाठियां चलीं। मामूली बात पर दो पक्ष आपस में झगड़ पड़े। देखते ही देखते डेढ़ दर्जन लोग लाठियां निकाल लाए और एक-दूसरे पर टूट पड़े। उन्होंने महिलाओं को भी नहीं बख्शा। सिविल लाइन क्षेत्र के खेरियन का पुरा गांव की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। MP में 27-28 नवंबर को बारिश के आसार मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 27-28 नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से इस नवंबर में पहली बार बारिश होने के आसार हैं। इससे पहले दिन में गर्मी का असर बढ़ गया है। भोपाल में तापमान 32.3 डिग्री पहुंच गया। दमोह में टेम्प्रेचर 33 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को भी मौसम ऐसा ही रह सकता है। हालांकि बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान के असर से कहीं-कहीं बादल भी छा सकते हैं।