रात 3 बजे तक जमा होती रही मतदान सामग्री भोपाल की सातों विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग कराने के बाद मतदान दल रात 3 बजे तक मतदान सामग्री जमा कराते रहे। इसके बाद ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखी जाने लगी। यह काम शनिवार सुबह तक चलता रहा। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सुरक्षा का कड़ा घेरा रहा भिंड में कांग्रेस के बूथ एजेंट का घर जलाया भिंड में कांग्रेस के पोलिंग बूथ एजेंट के मकान में शुक्रवार देर रात आग लग गई। घटना अटेर विधानसभा के बरोही थाना इलाके की है। परिवार ने BJP प्रत्याशी और मंत्री अरविंद भदौरिया के समर्थकों पर आग लगाने के आरोप लगाए हैं। वे केस दर्ज कराने थाने पहुंचे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। चुनाव ड्यूटी से लौटें डॉक्टर की संदिग्ध मौत बीते शुक्रवार को विधानसभा ड्यूटी करके लौटें एक डॉक्टर की अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव आवास के अंदर बैंड पर मिला है। सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। डॉक्टर की मौत कैसे और किन कारणों के चलते हुई है यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीएनबी बैंक के ATM में सांड! दतिया शहर में दारूगर की पुलिया के पास स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन के सामने शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक सांड बैठ गया। फिर क्या था उपभोक्ता मोहित श्रीवास्तव कपिल मिश्रा सहित कई लोग अपने पैसे निकालने पहुंचे पर सांड घंटों तक बैठा रहा। बाहर नहीं निकला और उपभोक्ताओं को बिना पैसे निकाले वापस लौटना पड़ा। पचमढ़ी से भी ठंडे इंदौर-ग्वालियर MP के 22 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर लुढ़का मध्यप्रदेश में रात के साथ दिन में भी गुलाबी ठंड का असर है। प्रदेश के 22 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 30 डिग्री के नीचे चल रहा है। इंदौर-ग्वालियर शहर पचमढ़ी से भी ठंडे हैं। वहीं ग्वालियर-पचमढ़ी की रातें भी सबसे ठंडी हैं।