MP के 52 जिलों की 230 सीटों में वोटिंग मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के 52 जिलों में वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ्स पर मतदाता पहुंच रहे हैं। शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। विधानसभा की 230 सीटों पर कुल 2533 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सभी प्रत्याशियों का सियासी भविष्य आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में लॉक हो जाएगा। पहली बार वोट डालकर खुश हुए मत भोपाल के सात विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 7.95 मतदान हुआ है। कई मतदान केंद्रों पर सबसे पहले वोट डालने के लिए लोग समय से पहले ही पहुंच गए। पहली बार मतदान कर रहे युवा भी वोट डालने पहुंच रहे हैं। बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर बैठने की व्यवस्था की गई है। भोपाल के उत्तर और नरेला क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी हुई है। दीवाली के बाद सबसे धीमी रफ्तार से सुधर रहा शहर का AQI दिवाली के बाद से अभी तक प्रदेश के कई शहरों के AQI में गिरावट आई है मगर भोपाल में इसका कोई असर नहीं देखा गया। गुरुवार को भोपाल प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर बना। भोपाल में दिवाली के दिन एक्यूआई 353 अधिकतम रहा था वो घटकर अभी 322 हो गया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो शहर में विंड वैलोसिटी यानी विंड प्रेशर काफी कम है वहीं ओवर कास्ट कंडीशन के कारण भी डस्ट पार्टिकल और हानिकारक गैसें वायुमंडल में ठहरी हुईं हैं। रेलवे ने बढ़ाई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संख्या ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ के बाद अब रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया है। यह संख्या 14 से बढ़कर अब 21 कर दी गई है। यह सभी ट्रेने मध्य प्रदेश के अनेक स्टेशनों से होकर चल रही हैं। इससे भोपाल इंदौर जबलपुर इटारसी बीना होशंगाबाद ग्वालियर कटनी रीवा और सागर जैसे शहरों में रहने वाले रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।