Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Nov-2023

64523 पोलिंग बूथ पर रवाना हो रहे मतदान दल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार बुधवार शाम 6 बजे थम गया। गुरुवार को मतदान दल 64523 पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो रहे हैं। मतदान दलों के वाहनों को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) से कनेक्ट किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय हर जिले की पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट पर नजर रखेगा। शुक्रवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी। शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने बुधवार को भोपाल के बोट क्लब पर 400 स्क्वायर फीट की रंगोली बनाई गई। वोटर अवेयरनेस के लिए ADR और जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह साझा पहल की। जागरुकता के लिए रंगोली को भोपाल के 5 स्थानीय कलाकार धर्मेंद्र मेवाड़े टीनू बाला ऋषि बाथम आनंद नंदेश्वर और आशीष कोरसा ने कई घंटों की मेहनत और 40 किलो रंगों से तैयार किया। बड़ी संख्या में बोट क्लब घूमने आए लोग रंगोली देखने पहुंचे। कांग्रेस समर्थक को अगवा करने का प्रयास: भिंड की अटेर विधानसभा में BJP पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक को पीट दिया। आरोप यह भी है कि कांग्रेस समर्थक को बंधक बनाकर ले जाने की भी कोशिश की गई। घर में मौजूद महिलाओं से बुरा बर्ताव किया गया। मामला बुधवार देर रात 10 बजे का है। कांग्रेस नेता पर शराब बंटवाने का आरोप इंदौर के द्वारकापुरी में बुधवार रात बड़ा हंगामा हुआ। यहां कांग्रेस नेता पर शराब बेचने के आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय पार्षद ने पिटाई कर दी। कांग्रेस नेता दौड़ लगाते हुए थाने में घुस गए। यहां बीजेपी पार्षद और उनके समर्थक भी पहुंच गए। कांग्रेस नेता ने अपने कार्यवाहक अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी को सूचना दी। शराब बांटने से रोका तो नपा कर्मचारियों ने पेट्रोल फेंका निष्पक्ष और बिना किसी प्रलोभन के मतदान कराने की चुनाव आयोग की तमाम कोशिशों और एहतियाती इंतजामो के बावजूद शराब रुपए और मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली सामग्रियों के वितरण पर रोक नहीं लग पाई। शराब बांटने की ऐसी ही कोशिशों के विरोध पर अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के रामनगर में एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया।