सीएम शिवराज के सामने लड़ रहे चुनाव सीहोर की बुधनी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा के FIR दर्ज की गई है। उन पर महिलाओं को साड़ी बांटने का आरोप है। मिर्ची बाबा के साड़ियां बांटते हुए दो VIDEO सामने आए थे। मिर्ची बाबा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मैदान में हैं। कांग्रेस ने बुधनी से टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया है। रिपोर्ट फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के सीहोर प्रभारी संदीप कुमार दुबे ने दर्ज कराई है अखिलेश यादव के रोड शो में मची भगदड़ छतरपुर जिले के बारीगढ़ में अखिलेश यादव की सभा में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कलश लिए बच्चियां और महिलाएं गिर कर दब गई जिससे उन्हें चोट आई है। वहीं महिलाओं का आरोप है कि पैसों और मिठाई का कहकर उन्हें यहां बुलाया गया और कुछ भी नहीं दिया गया। ऊपर से यह हादसा हो गया सो अलग। इंदौर में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचार खत्म होने के ठीक एक दिन पहले यानी 14 नवंबर को इंदौर में भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली। मंगलवार को मोदी ने इंदौर में 1.4 किलोमीटर छोटा मिनी रोड शो किया। 1.4 किलोमीटर के इस रोड शो को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। चुनावी दौर में कार से शराब बांटते आरोपी पकड़ाया राजगढ़ में चुनाव के दौरान खिलचीपुर विधानसभा के माचलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गोरियाखेड़ा में ग्रामीणों की सूचना पर FST दल की टीम ने कार से शराब बांटने की शिकायत पर मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा है। यह घटना मंगलवार रात की है। पुलिस ने मौके से 21 शराब के क्वाटर सहित मारुति कार को जब्त करते हुए कार चालक विष्णु प्रसाद गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। भोपाल में बाहरी लोगों के रुकने पर प्रतिबंध भोपाल में विधानसभा चुनाव का शोर बुधवार शाम 6 बजे से थम जाएगा। इसके साथ ही पहले से जारी सारी परमिशन निरस्त हो जाएंगी। न चुनावी जुलूस निकलेंगे न धरना रैली या सभाएं होंगी। बाहरी लोगों के रुकने पर भी रोक रहेगी। शहर की सीमाओं पर चेकिंग भी होगी। ताकि गड़बड़ी करने वालों को सख्ती से रोका जा सके।