Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Nov-2023

राजधानी भोपाल में डेंगू थमने का नाम नही ले रहा राजधानी भोपाल में डेंगू थमने का नाम नही ले रहा है. पिछले 24 घंटे में एक दर्जन डेंगू पॉजिटिव मामले सामने आए है. इस डेंगू पॉजिटिव मामलो की संख्या बढ़कर 734 हो गई है. बता दें कि पूरे प्रदेश में इस साल 4 हजार के पार डेंगू के मामले सामने आ चुके है. अस्पतालों में डेंगू वार्ड फुल हो गए हैं. इस साल भोपाल शहर के 22 हजार घरों में लार्वा मिला है. मोदी शाम को इंदौर में रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। बैतूल में चुनावी सभा के बाद मोदी शाजापुर झाबुआ भी पहुंचेंगे। शाम को इंदौर में रोड शो करेंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा (9 अक्टूबर) होने के बाद PM का यह मध्यप्रदेश में 9वां दौरा है। भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक के सामने कार्यकर्ता ने युवक को चांटे मारे कटनी विजयराघवगढ़ से विधायक और भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक के सामने उनके कार्यकर्ता ने एक युवक को पीट दिया। युवक को कांग्रेस कार्यकर्ता बताकर बीजेपी कार्यकर्ता ने लगातार कई चांटे मारे। विवाद बढ़ता देख बीजेपी प्रत्याशी संजय पाठक ने स्थिति संभाली। युवक को भीड़ से निकाल कर अलग किया। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित युवक ने विजयराघवगढ़ थाने में मामला दर्ज करा दिया है। आधा दर्जन बदमाशों का हमला: इंदौर के द्वारकापुरी में दिवाली के दूसरे दिन फिर एक परिवार पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। घर पर पथराव करते हुए हार्डवेअर दुकान के संचालक और उनके बेटों के साथ बुरी तरह से मारपीट की। इस घटना में एक बेटे के सिर की हड्‌डी में फ्रेक्चर हो गया। वहीं दूसरे के गले पर चाकू मार दिया। पुलिस ने पूरे मामले में सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया है। रहवासियों ने बताया कि इलाके में पुलिस पहुंची लेकिन घूम फिरकर वापस चली गई। एमपी में तेज ठंड का दौर हुआ शुरू दिवाली के जाते ही मौसम ने बड़ी करवट ली है. प्रदेश के सभी जिलों में ठंड ने अच्छे से दस्तक दे दे ही. अधिकांश जिलों का तापमान तेजी से नीचे गिरा है. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि 15 नवंबर के बाद तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा. इसके अलावा कहीं-कहीं बूंदाबांदी का दौर भी जारी है.