राहुल गांधी आज फिर मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वे नीमच जिले में जावद विधानसभा क्षेत्र के दीकन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा के सिराली में पब्लिक मीटिंग लेंगे। यहां सभा को संबोधित करने के बाद वे भोपाल रवाना होंगे। बीच सड़क पर दो लोगों का मर्डर दीपावली की रात शहडोल शहर के चांदनी चौक पर 2 युवकों की नृशंस हत्या कर दी गई। यहां दो भाइयों ने मिलकर चाकू-गुप्ती से वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल जुआ खेलने के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि भाइयों ने मिलकर दो युवकों की हत्या कर दी। वोटर लिस्ट से नाम कटने पर सरपंच की पिटाई बैतूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां वोटर लिस्ट में नाम नहीं आने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ता ने सरपंच की पिटाई कर दी। सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।यह पूरा मामला जिले की भैंसदेही थाना क्षेत्र के खोमाई गांव का है। सुतली बम के धमाके के बाद नाबालिग की मौत इंदौर में दिवाली पर सुतली बम पटाखा के धमाके के बाद 15 साल के लड़के की मौत हो गई। नाबालिग ने प्रतिबंधित तोप में पटाखा रखा था। पटाखा फूटते ही तेज धमाका हुआ जिसके दबाव से वह दूर जा गिरा। इसके बाद उठा नहीं। दीपोत्सव:महाकाल-बिड़ला मंदिर जगमग; दीपोत्सव पर मध्यप्रदेश जगमग हो गया। भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर उज्जैन से लेकर प्रदेश का हर छोटा - बड़ा शहर कस्बे - गांव सड़कें - गलियां... रोशनी से नहा उठे। पर्व की शुरुआत उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर से हुई।