एक बार फिर वोटरों को साड़ियां बांटी गईं मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बार फिर वोटरों को साड़ियां बांटी गईं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस और एफएसटी टीम ने दो बोरियां साड़ियां जब्त की हैं। मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है। सुमावली विधानसभा क्षेत्र के जताबर गांव में सहायता समूह अध्यक्ष सपना जाटव के घर से दो बोरी साड़ी मिली हैं। 95 साड़ी मौके पर मिलीं। इसके पहले कई साड़ियां बांटने की बात कही जा रही है। इसके पहले मुरैना में साड़ी और बर्तन बांटने का वीडियो सामने आ चुका है। कमलनाथ के पोस्टर लगाने के मामले में केस दर्ज इंदौर के पाटनीपुरा चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगाने के मामले में एमआईजी पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ है। संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टर लगाने वाले और फ्लेक्स बनाने वाली एजेंसी की भी जानकारी पुलिस को मिली है। सीसीटीवी फुटेज में पोस्टर लगाने वालों के चेहरे कैद हुए हैं। गैंगवार में शामिल बदमाशों में फिर विवाद भोपाल में 5 नवंबर की रात हुए गैंगवार के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब गैंगवार में घायल हुए बदमाश के साथियों ने एक युवक के घर जाकर धमकी दी। युवक की ओर से थाने में शिकायत करते हुए कहा गया कि बदमाशों ने उसके घर पहुंचकर फायरिंग की। बोले तेरे भाई समीर की हत्या होगी। वह शाहिद की इस हालत के लिए जिम्मेदार है। हम 2 दिन बाद बदला लेंगे। कांग्रेस गजनी फिल्म के आमिर खान की तरह हो गईं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस गजनी फिल्म के गजनी (आमिर खान) की तरह हो गई है। वो जो वादे करती है उसे याद नहीं रहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस न राम की है और न ही काम की है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने खुद कांग्रेस का चेहरा उजागर कर दिया है। धनतेरस पर सराफा-बर्तन बजार में 100 करोड़ का व्यापार: शुक्रवार से बाजारों की रौनक चौगुनी हो गई है। दीपोत्सव में शहर की यह रौनक पांच दिन तक ऐसे ही बनी रहेगी। हालांकि इस बार बाजारों में रौनक करीब एक हफ्ते से ही थी लेकिन धनतेरस के शुभ मुहूर्त में लोग खरीदी के लिए उमड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ सराफा और बर्तन बाजार में है। यहां शाम तक करोड़ों का व्यापार हुआ। जबकि देर रात तक दुकानें खुली रही।