पटाखा एवं आतिशबाजी पर 25 नवंबर तक रोक लगा MP के जबलपुर जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दीपावली त्यौहार के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने तथा लोक व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शहपुरा-भिटौनी स्थित एल.पी.जी. फिलिंग स्टेशन एवं पेट्रोलियम बल्क डिपो तथा जिले में एल.पी.जी. भण्डारण एवं संग्रहण के सभी केन्द्रों के दो किलोमीटर की परिधि के भीतर पटाखा छोड़ने एवं आतिशबाजी को 25 नवंबर तक रोक लगा दी है । कलेक्टर के आदेश के अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति पटाखा छोड़ता है या फिर आतिशबाजी करता पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति या व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जगदीश अरोड़ा के यहां आईटी ने छापा मारा मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले भोपाल के सोम ग्रुप के मालिक जगदीश अरोड़ा के यहां आईटी ने छापा मारा है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सोम ग्रुप के करीब 50 ठिकानों पर टीम पहुंची है। भोपाल शाहपुरा थाना क्षेत्र सहित कई जगह टैक्स चोरी के आरोप में एक साथ कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार आईटी टीम में इंदौर और मुंबई के अधिकारी शामिल हैं। भोपाल के अलावा जबलपुर इंदौर और रायसेन में आज सुबह कार्रवाई शुरू हुई है। ग्रुप के एमपी नगर जोन- 2 स्थित कार्यालय पर टीम ने सुबह 7 बजे दबिश दी। अफसर यहां एक कार और एक ट्रेवलर से पहुंचे। टीम में 18 से ज्यादा अफसर और पुलिस कर्मचारी हैं। ठाकुर बोले कांग्रेस सिर्फ अपने मुकदमे खत्म करेगी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भोपाल में कहा है कि कांग्रेस की गारंटी कांग्रेस की तरह झूठी है। ED हाथ में आ गई तो कांग्रेस सिर्फ अपने मुकदमे खत्म करेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निधाना साधा। 508 करोड़ रुपए भू-पे किए और महादेव ऐप चलती रही और यह कांग्रेस का भ्रष्टाचार का सिस्टम है। पीएम नरेंद्र मोदी का 13वां मध्यप्रदेश दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर 1.15 बजे सीधी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 8 महीने में PM का यह 13वां मध्यप्रदेश दौरा है। अगले 9 दिन में 10 जनसभाएं और 1 रोड शो करेंगे। MP का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर भोपाल AQI-310 6 महीने बाद भोपाल में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) माड्रेट से पुअर में पहुंचा गया। इसके चलते भोपाल (लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम पर्यावरण परिसर) प्रदेश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर है। सोमवार को भोपाल का AQI-310 दर्ज किया गया है। इसी समय ग्वालियर (लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम महाराज वाड़ा) का 338 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके चलते पिछले कुछ दिन से भोपाल में पॉल्यूशन अब लाल रेखा की और बढ़ता दिखाई दे रहा है।