Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Nov-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री धामी मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई पंहुचे और स्टॉक एक्सचेंज में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री धामी ने एनएसई की सांकेतिक बेल बजाकर अपनी उपस्थिति दर्ज की। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर कल उत्तराखंड पहुंचने वाली है। जिसकी वजह से देहरादून पुलिस लाइन में कई दिनों से तैयारीयां भी जोर-शोर से चल रही है। तो वहीं आज पुलिस के उच्च अधिकारियों ने सुरक्षा ड्यूटी में लगे तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू श्रीनगर गढ़वाल यूनिवर्सिटी और पंतनगर यूनिवर्सिटी में शिरकत के साथ 8 अक्टूबर को बद्रीनाथ धाम में भी दर्शन करेंगी । 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर वह पुलिस लाइन में भी शामिल होंगी। देहरादून के विकास नगर में हुई ट्रैक्टर लूट की घटना का खुलासा करते हुए देहरादून पुलिस ने लूट में शामिल सभी पांच आरोपियों को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही घटना में शामिल हथियार और ट्रैक्टर ट्रॉली को भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि आरोपी आशु की ट्रैक्टर मालिक के साथ पूर्व में कहा सुनी हुई थी। इसके बाद आशु ने बदला लेने की नीयत से दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज राजधानी देहरादून में बन रहे सैन्य धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काम में हो रही लेट लतीफी को लेकर अफसरों की जमकर क्लास लगाई। सैन्य धाम का बजट 96 करोड़ के करीब रखा गया है जिसमें से की 45 करोड़ ठेकेदार को दिए जा चुके हैं। लेकिन ठेकेदार ने पैसों की कमी हवाला देकर काम को आगे बढ़ने से मना कर दिया था। जिसके बाद आज गणेश जोशी स्वयं मौके पर पहुंचकर हो रहे काम का जायजा लिया और कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ धाम दर्शनों को पहुंचे हैं। राहुल गांधी निजी यात्रा व एकांतवाश पर धाम आये हैं विगत रात्रि में श्रद्धालुओ को चाय पिलाते नजर आए। वहीं आज सोमवार को राहुल गांधी ने श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में वो स्वंय भी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते दिखाई दिए । शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज देहरादून की ग्रीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया जिसमें 73 महत्वपूर्ण विभाग एक साथ एक बिल्डिंग में आएंगे इसके साथ उन्होंने अरागढ़ से लेकर पुराने रोडवेज बस अड्डे तक स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण भी किया जिस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अहम निर्देश दिए। इस वक्त राज्य भर में एक रिपोर्ट से पूरा राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। दरअसल राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि राज्य के तीन जनपदों के 30 मदरसों में 700 से अधिक गैर मुस्लिम बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके बाद से यह रिपोर्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है वही आज रुड़की शहर कई दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया और दुकानों से मिठाई के स्मैपल भी लिए।।जिससे दुकानदारो हड़कम्प मच गया।।खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों दिशा निर्देश पर शहर और देहात क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही चल रही है।उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं और बहारी राज्यों से मिठाई मावे की सप्लाई होती है इसलिए नमूने लिए जा रहे हैं और यदि जांच कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके कार्यवाही की जाएगी।।उन्होंने बताया अभियान लगातार जारी रहेगा।