अचार संहिता के बाद प्रशासन सख्त विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने सख्त रवैया शुरू कर दिया है। नगर पालिका ने शहर की मुख्य सड़कों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाना शुरू कर दिए है। इसी क्रम में आचार संहिता लगने के बाद ईश्वरदास चंदेरी द्वारा बैठक ली गई जिसमे शहर में लगे राजनीतिक बैनर पोष्टर निकलने की सलाह दी गयी। गृहमंत्री के अपमानजनक भाषा पर गड़रिया समाज ने जताया आक्रोश कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर वर्तमान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा इंदौर में एक टी वी चौनल के इन्टरव्यू में पाल धनगर गडरिया समाज के लिये अपमानजनक भाषा का प्रयोग किये जाने पर समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और ग्रहमंत्री को तत्काल माफी मांगने को कहा ऐसान करने पर समाज के लोगो ने उग्र आंदोलन करने की बात कही। कलेक्टर मनोज पुष्प ने ली बैठक विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प सहित चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष किया स्वागत स्वर्णकार महाराष्ट्रीय समाज सामाजिक सम्मेलन स्वर्णकला बोर्ड के पहले अध्यक्ष दुर्गेश सोनी केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त के आगमन पर सोनी समाज द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे छिंदवाड़ा के सामाजिक संगठन ने उनका स्वागत किया एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए। कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गयी जिसमे एडीएम के सी बोपचे सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर सभी विभागों की समीक्षा की गयी इस दौरान जिले के सभी अधिकारी उपस्थित थे। लालबाग में विराजित होगी माई प्रदेश में लालबाग का बादशाह के नाम से मशहूर लालबाग अब लालबाग कि माई के नाम से भी जाना जाएगा गणेश उत्सव को लेकर लालबाग क्षेत्र में लालबाग के बादशाह ने अपनी एक अलग छवि बनाई है लेकिन अब भक्तों के लिए समिति के सदस्यों द्वारा लालबाग में 9 फिट की लालबाग की माई विराजमान होने जा रही है। जिसकी तैयारी ज़ोरशोर से शुरू है। डेम में डूबा अधेड़ का मिला शव विगत दिनों पूर्व कुवझिरि डोबरी ढाना निवासी एक व्यक्ति के डेम में डूबने की खबर मिली थी जिसकी सूचना पर एन.डी.आर.एफ.की टीम द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। आज टीम द्वारा रेस्क्यू कार्य पूर्ण हुआ जिसमें मृतक की पहचान जुन्नारदेव थाना अंतर्गत कुवझिरि डोबरी निवासी बाजारी उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई।