Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Apr-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.खरगोन में रामनवमी पर हुए दंगे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सख्त है । उन्होंने बैठक के बाद बयान देते हुए कहा कि इस घटना में जिन लोगों के घर पूरी तरह से तोड़े गए हैं उनके घरों को सरकार बना कर देगी और जो आंशिक रूप से टूटे हैं उनको भी सरकार सहायता देकर बनवाने का काम करेगी उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अभी सरकार द्वारा इन मकानों को बनवाया जा रहा है और बाद में दंगाइयों से इनकी वसूली की जाएगी । साथ ही जिन लोगों की आजीविका को नुकसान पहुंचा है उनकी भरपाई भी सरकार करेगी । 2.राजधानी भोपाल में अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी की शूटिंग चल रही है । इसी बीच अभिनेता अक्षय कुमार शनिवार को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निवास पहुंचे । जहां गृह मंत्री ने अक्षय कुमार को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया । गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने अक्षय कुमार से मुलाकात करने के बाद बयान देते हुए कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार को भोजन पर आमंत्रित किया था । इसके साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार को दतिया आने के लिए भी निमंत्रण दिया है । उन्होंने कहा कि वह चाहे तो दतिया में भी अपनी फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं और उसके लिए उनकी पूरी मदद की जाएगी । 3.कांग्रेस पार्टी विद्युत विभाग के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगी । कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश में विद्युत कंपनियों ने लूट मचा रखी है । प्रदेश में ऐसे कई केस सामने आ रहे हैं जहां मीटर नहीं है या फिर मीटर उखड़ चुके हैं । और उज्जैन की दुकानें बरसों से बंद पड़ी है जिनके मीटर स्वयं विद्युत मंडल डिस्कनेक्ट कर चुका है । ऐसे उपभोक्ताओं को भी विद्युत विभाग द्वारा फर्जी बिल बनाकर भेजे जा रहे हैं । इन सब के खिलाफ कांग्रेस द्वारा पोल खोल अभियान चलाया जाएगा । 4.2 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू होने जा रही है इस योजना के तहत पहली यात्रा काशी विश्वनाथ जाएगी 19 अप्रैल को राजधानी भोपाल के चलाने कमलापति स्टेशन से दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यह ट्रेन रवाना होगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि वे खुद स्वयं तीर्थ यात्रियों को विदा करने के लिए पहुंचेंगे । और इस तरह की यात्रा आगे भी जारी रहेगी ।