भोपाल में छात्र का सरेराह अपहरण भोपाल में ऑनलाइन लूडो गेम में पैसे नहीं देने पर युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। वारदात को 1500 रुपए की रकम नहीं देने पर अंजाम दिया गया। बदमाशों ने युवक को एमपी नगर जोन-2 स्थित चाय-सुट्टा बार से कार में जबरन बैठाकर अगवा किया। कोलार इलाके में ले जाकर मारपीट की। डरा धमकाकर आरोपियों ने अपने खाते में 11 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए। मारपीट और रकम लेने के बाद बदमाशों ने पीड़ितों को उसी जगह छोड़ा दिया जहां से उन्हें किडनैप किया था। अपहरण के आरोपी और पीड़ित सभी स्टूडेंट्स हैं।पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एमपी नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ खिलाफ अपहरण मारपीट और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। फरियादी 23 वर्षीय अभय चौहान ने पुलिस को बताया कि वह जहांगीराबाद में रहता है और प्राइवेट कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। वह अपने दोस्तों के साथ अक्सर एमपी नगर के चाय सुटटा बार में जाकर चाय पीता और वही लूडो खेलता था। वही पर उसके पूर्व परिचित अमन सोनी रोहित अहिरवार मुन्ना वारिस और लक्की के साथ लूडो खेला करता है। शुक्रवार की रात को चाय सुट्टा बार के बाहर लूडो खेलते समय वह 1500 रुपए हार गया था। जब समय पर पैसा नहीं दे पाया तब आरोपियों ने उसको उसी जगह से कार में उठा कर कोलार ले गए। जहां पर उसके साथ मारपीट कर अलग अलग क्यूआर कोड में 11 हजार 128 रुपए डलवा लिए। CM मोहन यादव ने कलेक्टरों को दिए टास्क जहां जो खेती बहुतायत में होती है उस पर फोकस रहेगा। इससे संबंधित दौरे भी आने वाले समय में करेंगे। जैसे मंडला डिंडोरी उमरिया में मिलेट्स की खेती की अधिकता के चलते इनमें से किसी जिले में सम्मेलन जाएं। इसी तरह सोयाबीन उत्पादक जिले के बेल्ट में भी इससे संबंधित सम्मेलन होंगे। धान और गेहूं जहां ज्यादा पैदा होता है वहां भी खेती को बढ़ावा देने के लिए सम्मेलन किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को ये बातें कलेक्टरों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान कहीं। जिलों के कृषि अधिकारियों और कलेक्टरों से साथ कृषि वर्ष पर किए जाने वाले कामों को लेकर बैठक में कलेक्टरों से सीएम यादव ने यह भी कहा कि हार्टिकल्चर को भी बढ़ावा देना है। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां सीनियर छात्रों द्वारा एक जूनियर छात्र के साथ रैगिंग किए जाने की शिकायत के बाद कॉलेज प्रबंधन ने कड़ा रुख अपनाया है। जांच के बाद शुक्रवार को एमबीबीएस थर्ड ईयर के 8 छात्रों को छह माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। बड़वानी में एसपी के रिटायरमेंट पर लगे झंडे-बैनर बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनका रिटायरमेंट किसी सामान्य सरकारी अधिकारी की विदाई जैसा नहीं था। बड़वानी जिला मुख्यालय से लेकर सोशल मीडिया तक ऐसा माहौल बना मानो किसी बड़े राजनीतिक नेता का आगमन हो रहा हो। शहर में झंडे-बैनर पोस्टर स्वागत द्वार और आदिवासी वाद्य यंत्रों के साथ समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। इस नजारे को देखकर लोग सहज ही यह सवाल पूछते दिखे कि क्या यह सिर्फ सेवानिवृत्ति है या राजनीति में प्रवेश की तैयारी। मेरा बयान व्यक्तिगत आरोप की तरह दर्शाया नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने हालिया बयान को लेकर उठे विवाद पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को एक निजी शिक्षण संस्था में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेरे वक्तव्य को काट-छांट कर इस तरह प्रस्तुत किया मानो वह किसी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध व्यक्तिगत आरोप हो। जबकि उनके बयान की वास्तविक भावना और संदर्भ को सही तरीके से नहीं दर्शाया गया। सवर्ण समाज ने यूजीसी के नए नियमों का विरोध सागर में शनिवार को सवर्ण समाज ने यूजीसी के नए नियमों का विरोध किया। सवर्ण समाज संघर्ष समिति के बैनर तले पहलवान बब्बा मंदिर के पास सवर्ण समाज के लोग जमा हुए। जहां से उन्होंने यूजीसी के विरोध में अर्थी रैली निकाली। रैली में कंधों पर अर्थी लेकर सवर्ण समाज के लोग चले। रैली पीलीकोठी सिविल लाइन चौराहा कालीचरण चौराहे होते हुए कलेक्टर कार्यालय के गेट नंबर दो पर पहुंची। जहां यूजीसी कानून के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अर्थी का अंतिम संस्कार किया गया। ग्वालियर-दतिया और रीवा में घना कोहरा मध्य प्रदेश में कोहरा बारिश और सर्दी का दौर जारी है। शनिवार सुबह ग्वालियर रीवा और दतिया में घना कोहरा रहा। रीवा में विजिबिलिटी सबसे कम रही। सतना भोपाल उज्जैन श्योपुर शाजापुर सीहोर रायसेन विदिशा देवास रतलाम राजगढ़ नर्मदापुरम धार गुना दमोह जबलपुर खजुराहो मंडला नरसिंहपुर बालाघाट समेत 20 से ज्यादा जिलों में मध्यम कोहरा देखा गया।