अंतर्राष्ट्रीय
भोपाल के शासकीय गुलाब उद्यान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का आगाज हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसान कल्याण वर्ष 2026 के तहत पुष्प उत्पादकों को लाखों की अनुदान राशि से सम्मानित किया। प्रदर्शनी में एक्सीलेंस कॉलेज के छात्रों का स्टाल केंद्र रहा जहाँ उन्होंने आर्गेनिक सिंदूर और बीजों को फफूंद से बचाने वाला लिक्विड पेश किया। छात्रों द्वारा बनाया गया खास ऐप पौधे की फोटो देखकर बीमारी और सटीक इलाज बताता है। वहीं महाकाल मंदिर के फूलों से बनी इको-फ्रेंडली धूपबत्तियों ने भी सबका मन मोह लिया।