Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
31-Jan-2026

जनगणना २०२७ के कालम में ओबीसी वर्ग का कालम नहीं होने पर जताया विरोध हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती उकवा में 7–8 फरवरी को स्व. राजू चौकसे स्मृति सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट राष्ट्रीय ओबीसी एससी/एसटी क्रांति मोर्चा के द्वारा जनगणना २०२७ के कालम में पिछड़ा वर्ग का कालम शामिल नहीं करने का विरोध जताते हुये जातीय जनगणना में ओबीसी वर्ग के कालम को जोड़े जाने की मांग की गई है। इस संबंध में ३१ जनवरी शनिवार को स्थानीय सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा में कहा गया कि हमारे संयुक्त संगठन द्वारा काफी समय से ओबीसी की जातीय जनगणना कराए जाने केन्द्र सरकार से मांग की जा रही है। सरकार द्वारा बिहार चुनाव के समय जातीय जनगणना कराने का लॉलीअप देकर ओबीसी वर्ग का वोट बटोरा गया। लेकिन जब जनगणना का नोटिफिकेशन केन्द्र की भाजपा सरकार ने जारी किया है। इसमें ३३ कालमों में पिछड़ा वर्ग का कालम नहीं जोड़ा गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यूजीसी लागू किया जा रहा है जिसका सवर्ण वर्ग के लोगों द्वारा विरोध करने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्थगन दे दिया गया जो गलत है। उन्होंने शीघ्र यूजीसी लागू किये जाने व सुप्रीम कोर्ट से स्थगन हटाने की मांग की है। मांगें पूरी नहीं होने पर सडक़ पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वकर्मा समाज द्वारा सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की जयंती माघ मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी ३१ जनवरी शनिवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसीलों व ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास व भक्ति भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिले भर में जगह-जगह विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। शहर मुख्यालय से सटे ग्राम ऑवलाझरी में स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में सुबह से पूजा अर्चना करने सामाजिक बंधुओं की आवा-जाही प्रारंभ हो गई। इस अवसर पर सुबह ११ बजे से हवन-पूजन प्रारंभ किया गया। दोपहर १ बजे से महाप्रसादी का वितरण किया गया। श्री विश्वकर्मा समाज संगठन द्वारा दोपहर 2 बजे से समाज के वरिष्ठ बुजुर्गो व सामाजिक गतिविधियों में सराहनीय योगदान देने वाले सामाजिक बंधुओं का सम्मान किया गया। बैहर/ पी एम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैहर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस विदाई समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। जिसमें जूनियर छात्राओं द्वारा सीनियर छात्राओं का स्वागत किया गया एवं छात्राओं द्वारा टास्क बेस्ट एक्टिविटी एवं मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया इस विदाई समारोह कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कु जानवी कावरे कक्षा 11 वीं बायोलॉजी की छात्रा द्वारा किया गया । इस विदाई समारोह कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती कामना श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा जिससे छात्राओं के हौसले बुलंद हुए और छात्राओं ने इस विदाई कार्यक्रम में खूब आनंद लिए। स्व. राजू चौकसे स्मृति सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट उकवा का आयोजन इस वर्ष विलेजर्स क्रिकेट क्लब पोड़ी द्वारा किया जा रहा है। “आ अब लौट चलें गांव की ओर मेरा गांव मेरा तीर्थ” की भावना के साथ यह टूर्नामेंट केवल खेल नहीं बल्कि 90 के दशक में उकवा में अध्ययनरत रहे साथियों का पारिवारिक मिलन भी है। देश के विभिन्न हिस्सों से साथी अपने परिवार सहित दो दिनों के लिए उकवा पहुंचकर पुरानी यादों को ताजा करेंगे। यह आयोजन 7 और 8 फरवरी को सूर्या मैदान उकवा में संपन्न होगा। टूर्नामेंट में विलेजर्स क्रिकेट क्लब पोड़ी प्रिंस क्रिकेट क्लब उकवा एसीसी सोनपुरी ग्रीन स्टार यूसीसी इमानवेल क्लब ब्लूज क्लब आईसीसी डॉक्टर इलेवन और उकवा इलेवन की टीमें भाग लेंगी। आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। वर्षों पुराने राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी कर एक आदिवासी की पुश्तैनी जमीन दूसरे के नाम दर्ज किए जाने का आरोप सामने आया है। मामले को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने वारासिवनी में धरना-प्रदर्शन कर रैली निकाली और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा पार्टी का आरोप है कि राजस्व अधिकारियों ने भू-माफियाओं से मिलीभगत कर रिकॉर्ड में हेरफेर किया। अतिरिक्त आयुक्त जबलपुर संभाग द्वारा जमीन पर स्थगन आदेश जारी होने के बावजूद कॉलोनी विकसित करने की तैयारी की जा रही है। पार्टी ने निष्पक्ष जांच दोषियों पर कार्रवाई और पीडि़त के नाम पुन: जमीन दर्ज करने की मांग की है। जिला चिकित्सालय बालाघाट से एक माह के भीतर 90 प्रसूताओं के बगैर उपचार कराए अस्पताल से गायब होने के मामले की चार सदस्यीय कमेटी जांच करेगी। कमेटी को एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी करनी होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ परेश उपलप ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। जांच के बाद ही प्रसूताओं के गायब होने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कलेक्टर मृणाल मीना ने 30 जनवरी को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया था। ट्रामा यूनिट के निरीक्षण के दौरान यह मामला सामने आया। अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी थी कि जनवरी माह में 753 गर्भवती महिलाओं को भर्ती किया गया था। जिसमें से 90 महिलाएं अस्पताल से चले गई थी। अस्पताल से जाने वाली इन प्रसूताओं का रिकार्ड नहीं मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की थी। इस मामले की जांच कर संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर सी एम एच ओ ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। अब यह कमेटी प्रसूताओं के गायब होने के मामले की जांच करेगी।