Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
31-Jan-2026

दिल्ली में बैठक के बाद MP में ताबड़तोड़ नियुक्तियों का सिलसिला BJP विधायक ने छात्रों को बांटे कटोरे सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल ताबड़तोड़ नियुक्तियों का सिलसिला दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ हुई बैठक के बाद एमपी कांग्रेस में ताबड़तोड़ नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो गया है। । कांग्रेस ने 14 प्रकोष्ठों के अध्यक्ष संयोजक और समन्वयकों की नियुक्ति की है। अलग-अलग जातियों को साधने के लिए बंगाली समाज बंजारा समाज तैलिक साहू राठौर समाज सर्व विश्वकर्मा समाज स्वर्णकला कोली/कोरी समाज रजक समाज के नेताओं को समन्वयक संयोजक बनाया है। इंदौर भागीरथपुरा दूषित पानी पर संसद में सवाल देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की छवि पर अब संसद के भीतर सवाल उठने लगे हैं। भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौतों का मामला बड़ा राजनीतिक रूप ले चुका है। कर्नाटक से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता डॉ. सैयद नासिर हुसैन ने राज्यसभा में इंदौर के स्वच्छता और जल आपूर्ति सिस्टम को लेकर सरकार से सीधे सवाल पूछे हैं। इन सवालों के जवाब सोमवार 2 फरवरी को जल शक्ति मंत्री राज्यसभा में देंगे। इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इंदौर दौरे के समय कहा था इस मामले को हम संसद में उठाएंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी इस मामले को 16 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में उठाने की बात कह चुके हैं। रीवा में विधायक ने छात्रों को बांटे कटोरे रीवा में भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मान स्वरूप कटोरा थमाते नजर आ रहे हैं। मामला शुक्रवार को ग्राम पंचायत बदौआ का है। विधायक यहां 11.66 लाख रुपए की लागत से बनी बाउंड्रीवाल का लोकार्पण करने पहुंचे थे। छात्रों को कटोरा भेंट करने पर लोग हैरानी जता रहे हैं और विधायक को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ग्वालियर-दतिया और रीवा में घना कोहरा मध्य प्रदेश में कोहरा बारिश और सर्दी का दौर जारी है। शनिवार सुबह ग्वालियर रीवा और दतिया में घना कोहरा रहा। रीवा में विजिबिलिटी सबसे कम रही। सतना भोपाल उज्जैन श्योपुर शाजापुर सीहोर रायसेन विदिशा देवास रतलाम राजगढ़ नर्मदापुरम धार गुना दमोह जबलपुर खजुराहो मंडला नरसिंहपुर बालाघाट समेत 20 से ज्यादा जिलों में मध्यम कोहरा देखा गया।