जैकी चैन ने रिकॉर्ड किया फेयरवेल सॉन्ग कुंग-फू फिल्मों के दिग्गज एक्टर जैकी चैन ने खुलासा किया है कि उन्होंने एक खास गाना रिकॉर्ड किया है जिसे उनकी मौत के बाद रिलीज किया जाएगा। यह गाना दुनिया के लिए उनका आखिरी संदेश होगा। बीजिंग में अपनी नई फिल्म अनएक्सपेक्टेड फैमिली के प्रीमियर के दौरान जैकी चैन ने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ अपनों को खोने के अनुभव ने उन्हें यह एहसास कराया कि जिंदगी बहुत छोटी है। इसी भावना से उन्होंने यह फेयरवेल सॉन्ग रिकॉर्ड किया ताकि अपनी भावनाएं लोगों तक पहुंचा सकें। बॉर्डर 2 ने 230 करोड़ का आंकड़ा पार किया सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 ने महज आठ दिनों में 230 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने आठवें दिन भारत में 11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया जिससे कुल नेट कमाई 235.25 करोड़ रुपए हो गई है। वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 322.5 करोड़ रुपए पहुंच चुका है और दूसरे वीकेंड तक 350 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है। फिल्म की सफलता का जश्न सनी देओल ने मनाली में अपनी टीम के साथ केक काटकर मनाया। ओशिवारा फायरिंग केस में KRK को जमानत मुंबई के ओशिवारा फायरिंग मामले में एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल आर खान उर्फ KRK को कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें 25 हजार रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर रिहा किया गया है। पिछले हफ्ते हुई गिरफ्तारी पर KRK की वकील सना रईस खान ने सवाल उठाते हुए इसे कानून की प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल बताया। उन्होंने कहा कि बिना नोटिस गिरफ्तारी की गई और कथित तौर पर गायब कारतूसों का मामला प्रशासनिक त्रुटि हो सकता है। विशाल मिश्रा के डेब्यू एल्बम ‘पागलपन’ का पहला गाना रिलीज सिंगर-कंपोजर विशाल मिश्रा ने अपने पहले म्यूजिक एल्बम पागलपन का पहला गाना क्या बताऊं तुझे रिलीज कर दिया है। विशाल ने बताया कि यह गाना उनकी जिंदगी के उस दौर से निकला है जब वे बेचैनी अकेलेपन और खामोश दर्द से गुजर रहे थे। यह ट्रैक एल्बम की इमोशनल थीम को दर्शाता है और उनके म्यूजिकल सफर का सबसे निजी चैप्टर माना जा रहा है। बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन का आखिरी वीडियो सामने आया पंजाब और एशिया के पहले वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर और एक्टर वरिंदर घुम्मन का ऑपरेशन से पहले का आखिरी वीडियो सामने आया है। 36 सेकेंड के इस वीडियो में वह अस्पताल जाते वक्त मुस्कुराते और मजाक करते नजर आ रहे हैं। 9 अक्टूबर 2025 को मसल ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई थी। परिवार ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस और चाहने वालों में गहरा शोक है।