Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
31-Jan-2026

तिरुपति मंदिर लड्डू मामले में क्लीन चिट नहीं SIT चार्जशीट में घी में मिलावट के सबूत मंत्री का BJP विधायक ने रास्ता रोका काफिले के आगे 50 गाड़ियां लगाईं तिरुपति मंदिर लड्डू मामले में क्लीन चिट नहीं तिरुपति मंदिर के लड्डू में मिलावट के मामले में मंदिर के बोर्ड तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम(TTD) ने कहा का उसने किसी को भी क्लीनचिट नहीं दी है। बोर्ड के चेयरमैन बीआर नायडू ने शुक्रवार को तिरुपति में पद्मावती रेस्ट हाउस में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि SIT की चार्जशीट में श्रीवारी लड्डू बनाने में मिलावटी घी की मौजूदगी साफ तौर पर साबित हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ समूह झूठा दावा करके भक्तों को गुमराह कर रहे हैं कि इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है। दरअसल सीबीआई ने फाइनल चार्जशीट में कहा है कि लड्‌डुओं में पशु चर्बी नहीं मिलावटी घी का इस्तेमाल हुआ था। नेल्लोर कोर्ट में पेश चार्जशीट में कहा गया कि प्रसाद में इस्तेमाल होने वाले घी में वनस्पति तेल बीटा केरोटिन व एस्टर केमिकल की मिलावट पाई गई। उत्तराखंड के भगवानपुर की भोले बाबा डेयरी ने मिलावटी घी की सप्लाई की थी। मंत्री का BJP विधायक ने रास्ता रोका यूपी के महोबा जिले में भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आपस में भिड़ गए। मंत्री एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे विधायक ने 100 ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोक लिया। 30 कार और 20 बाइकें मंत्री के काफिले के सामने खड़ी कर दी। चरखारी विधायक ने मंत्री से अपनी विधानसभा के 100 गांवों में पानी न पहुंचने और पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने पर नाराजगी जताई। कहने लगे कि जिले के 90 प्रतिशत गांवों के लोग मुझसे पूछते हैं। मैं क्या जवाब दूं? इस पर विधायक के समर्थकों और सीओ सदर और कोतवाल से झड़प हो गई। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा डिप्टी CM बनेंगी अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम होंगी। विधायक दल की मीटिंग के लिए सुनेत्रा शनिवार सुबह मुंबई पहुंच गई हैं। फिलहाल वे अजित के आधिकारिक आवास देवगिरी में मौजूद हैं। उनके साथ बेटा पार्थ भी है।62 साल की सुनेत्रा फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं। शनिवार दोपहर 2 बजे NCP के विधायक दल और विधान परिषद सदस्यों की मीटिंग होगी। जहां उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। नाम के ऐलान के बाद उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। शपथग्रहण शाम 5 बजे होने की संभावना है। IT-रेड के दौरान गोली मारकर खुदकुशी की कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने शुक्रवार को सेंट्रल बेंगलुरु में रिचमंड सर्कल के पास कंपनी के ऑफिस में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक यह घटना दोपहर करीब 3.15 बजे हुई। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से इनकम टैक्स (IT) विभाग की तलाशी चल रही थी। रॉय की सुसाइड के बाद आयकर अधिकारी रेड की प्रोसेस बीच में छोड़कर चले गए। क्रैश हुई चांदी ₹1.06 लाख गिरकर ₹2.93 लाख पर आई गोल्ड और सिल्वर मार्केट में 30 जनवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिली। रात 11:55 पर कारोबार खत्म हुआ प्रॉफिट बुकिंग के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर चांदी 106092 रुपए गिर गई। इसके साथ ही 1 किलो चांदी का भाव 293801 रुपए पर आ गया। 29 जनवरी को चांदी का भाव 399893 रुपए पहुंच गया था। इस तरह इसमें एक दिन में 26.53% गिरावट दर्ज की गई। किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के डोलगाम इलाके में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार सुबह से मुठभेड़ शुरू हो गई। ये आतंकी पिछले एक हफ्ते से इलाके में छिपे थे। सेना की व्हाइट नाइट कोर के मुताबिक जॉइंट ऑपरेशन त्राशी-I के दौरान कश्मीर पुलिस और CRPF के जवानों को डोलगाम में आतंकियों का इनपुट मिला था। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। ऑपरेशन जारी है। उत्तराखंड के कालापानी में पारा माइनस 35° देश के उत्तरी इलाकों में एक बार फिर सर्दी लौट आई है। सुबह राजधानी दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ राजस्थान मध्य प्रदेश और हिमाचल के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। उत्तर प्रदेश के 4 जिलों मध्य प्रदेश के 5 जिलों पंजाब के 4 जिलों हरियाणा के 3 जिलों समेत राजस्थान बिहार दिल्ली में शनिवार सुबह का तापमान 4 से 8 डिग्री के बीच रहा।