Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Jan-2026

शेयर बाजार में जोरदार तेजी सेंसेक्स 850 अंक उछला शेयर बाजार में आज गुरुवार को शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 850 अंक चढ़कर 82750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 250 अंक की बढ़त के साथ 25400 के आसपास बना हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है और सिर्फ 2 शेयर गिरावट में हैं। जोमैटो एशियन पेंट्स और एसबीआई के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत तक की मजबूती देखने को मिल रही है। पिछले तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते बाजार में रिकवरी आई है। PhonePe IPO को सेबी की मंजूरी देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने अपने आईपीओ के लिए अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) फाइल कर दिया है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कंपनी को शेयर बाजार में लिस्टिंग की मंजूरी दे दी है। यह आईपीओ पूरी तरह ‘ऑफर फॉर सेल’ होगा जिसमें कंपनी कोई नए शेयर जारी नहीं करेगी। मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। फोनपे इस आईपीओ के जरिए करीब 12000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। सोने-चांदी में ऐतिहासिक उछाल बुधवार को सर्राफा बाजार में इतिहास रच गया। सोने की कीमत पहली बार 1.50 लाख रुपये के पार पहुंच गई। सोना 6818 रुपये की तेजी के साथ 154227 रुपये प्रति किलो हो गया। वहीं चांदी में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह 9752 रुपये बढ़कर 319097 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। आम बजट 2026 से अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलने की उम्मीद टैरिफ संकट और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच 1 फरवरी 2026 को पेश होने वाला आम बजट भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति देने वाला साबित हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बजट मोदी सरकार की सतत विकास रणनीति के अनुरूप होगा और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। निवेश रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहने की उम्मीद है। बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 2705 करोड़ रुपये सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2705 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 7.5 प्रतिशत अधिक है। बैंक की कुल आय 19957 करोड़ रुपये से बढ़कर 21205 करोड़ रुपये हो गई है।