Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
21-Jan-2026

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित “जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार” कार्यक्रम प्रदेश में सुशासन पारदर्शिता और त्वरित जनसेवा का प्रभावी उदाहरण बनकर उभरा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के सभी 13 जनपदों में लगातार जनसेवा शिविरों का आयोजन कर आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर सुनिश्चित किया जा रहा है कार्यक्रम के तहत आज 19 जनवरी 2026 तक प्रदेशभर में कुल 395 शिविर आयोजित किए गए जिनमें 3 लाख 22 हजार 585 से अधिक नागरिकों ने प्रतिभाग किया। इन शिविरों के माध्यम से कुल 32 हजार 746 शिकायत एवं प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 22 हजार 173 मामलों का त्वरित निस्तारण किया जा चुका है। यह आंकड़े राज्य सरकार की संवेदनशीलता प्रशासनिक तत्परता और जनसमस्याओं के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं। अब बड़ी और अहम खबर ऋषिकेश से सटे यमकेश्वर ब्लॉक से है। जहां बैराज चीला हरिद्वार मार्ग के बीच बीन नदी पर सप्ताह भर बाद मोटर पुल निर्माण शुरू होने वाला है। करीब 23 करोड़ रुपये की लागत से यह पुल बनकर डेढ़ साल में तैयार किया जाएगा। बरसात में बीन नदी में उफान के चलते प्रभावित होने वाले यमकेश्वर के 24 गांव और हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग से आवाजाही करने वालों को भी राहत मिलेगी। बता दे कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के भीतर से होकर गुजरने वाले मार्ग पर बीन नदी में पुल निर्माण को लेकर तमाम तरह की अड़चने आ रही थी लेकिन पीडब्ल्यूडी की दुगड्डा डिविजन ने इन अड़चनों को पार कर आखिरकार पुल निर्माण की राह साफ कर दी है। इसमें केंद्रीय व राज्य वन्यजीव बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है। - वक़्फ़ की संपतियों कों वेब पोर्टल उम्मीद में रजिस्ट्रेशन करवाने की तिथि कों बढ़ा दिया गया है आपको बता दे कुल कारणों से बीस प्रतिशत ही संपतियों के रजिस्ट्रेशन हो पाए थें जिसके चलते रजिस्ट्रेशन प्रकिर्या के समय कों बढ़ाने के लिए वक़्फ़ बोर्ड द्वारा सर्वोच्च न्यायालय से और अधिक समय मांगा गया था जिसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने के समय को 6 फरवरी तक और बढ़ा दिया गया है_वही उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि उम्मीद पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के समय बढ़ने से रजिस्ट्रेशन की संख्या में इज़ाफ़ा भी हो रहा हैशम्स ने कहा की समय अवधि खत्म होने के बाद आगे की प्रकिया सरकार के द्वारा की जाएगी वही अभी तक जिनके द्वारा भी गरीबो के हक से सम्बन्धित वक़्फ़ की सम्पतियों पर पूंजीपतियों के कब्जे किये गये है और जिनके द्वारा अभी तक वक़्फ़ की सम्पतियों को पोर्टल में दर्ज नही किया गया है उन सभी पर जल्द ही प्रशासन कार्यवाही करने वाला है_शम्स ने कहा की मुख्यमंत्री धामी स्वयं अवैध कब्ज़ाधारियों का संज्ञान ले रहे है जिससे जिनके भी द्वारा वक़्फ़ की सम्पत्तियो पर कब्जा किया गया है उन सभी पर मुख्यमंत्री धामी का एक्शन जल्द शुरु होने वाला हैं। विसुअल दून मेडिकल कालेज में पुरुष छात्रावास में रैगिंग के मामले में कालेज प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एंटी रैगिंग कमेटी ने दो अलग-अलग मामलों में 2023 व 2024 बैच के नौ छात्रों को दोषी पाया है। जिन पर कक्षाओं व हास्टल से निलंबन के साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है। प्राचार्या डा. गीता जैन ने स्पष्ट किया है कि कालेज में रैगिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी एंटी रैगिंग कमेटी की जांच में सामने आया है कि एमबीबीएस 2025 बैच के अबुजर अली और सक्षम आर्यनके साथ रैगिंग की गई। इस मामले में एमबीबीएस 2023 के मोहम्मद साकिब अली और एमबीबीएस 2024 के प्रज्ञांश पंवार को दोषी पाया गया। प्राचार्य के आदेश के अनुसार इन दोनों छात्रों को अकादमिक कक्षाओं से दो माह के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इसके अलावा वह हास्टल से पूरी एमबीबीएस और इंटर्नशिप अवधि के लिए निष्कासित रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी को 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने व नितिन नबीन के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के अवसर पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गयी वही इस अवसर भाजपा प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा लोकतंत्र पर विश्वास करती आयी है उसी के आधार पर लोकतंत्रातिक प्रणाली से नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गयी है l प्रदेश महामंत्री ने नितिन नबीन को शुभकामनाएं देते हुए बताया की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष की युवा सोच व नेतृत्व के आधार पर अन्य राज्य जहाँ भाजपा सत्ता में नही है वहाँ भी भाजपा का परचम लहराएगी। 21 जनवरी को जनपद पौड़ी का स्वर्गाश्रम क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा। क्योंकि गीता भवन के कल्याण शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। वीवीआइपी कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। आज आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने गीता भवन के हॉल में वीवीआईपी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। निर्देश दिए कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोबाइल का प्रयोग नहीं करने और समय से ड्यूटी पॉइंट संभालने की हिदायत भी दी। साफ कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराना पुलिस के लिए चुनौती है।