Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
21-Jan-2026

देश में कड़ाके की ठंड कोहरा और बारिश का अलर्ट देश के कई हिस्सों में मौसम ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण चार बसों और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई जिसके बाद कई अन्य वाहन भी हादसे का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हुए हैं। बिहार के अररिया पूर्णिया समेत पांच जिलों में घना कोहरा छाया रहा जिससे विजिबिलिटी कम होने के कारण पांच ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मध्यप्रदेश में 23 और 24 जनवरी को ग्वालियर-रीवा समेत 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वहीं यूपी सहित देश के छह राज्यों में दो दिन बाद बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड में चीन सीमा से लगी नेलांग घाटी में नदियां जम गई हैं और आदि कैलाश व केदारनाथ धाम में तापमान माइनस 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सुनीता विलियम्स: नई स्पेस रेस का मकसद टिकाऊ भविष्य भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने कहा है कि दुनिया में भले ही एक नई स्पेस रेस चल रही हो लेकिन इसका उद्देश्य इंसानियत के लिए टिकाऊ उत्पादक और लोकतांत्रिक तरीके से चांद पर वापसी होना चाहिए। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि स्पेस ट्रैवल एक टीम स्पोर्ट है और इसमें देशों के बीच सहयोग बेहद जरूरी है। भारत से अपने भावनात्मक जुड़ाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत आना उन्हें घर लौटने जैसा लगता है क्योंकि उनके पिता गुजरात के झूलासन गांव से थे। उन्होंने स्पेस के कॉमर्शियलाइजेशन को जरूरी बताते हुए रोजगार और तकनीकी नवाचार के नए अवसरों की भी बात कही। नितिन नबीन बने भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। नितिन नबीन को मंगलवार को भाजपा का 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं और अपने संबोधन में कहा कि वे भाजपा के एक कार्यकर्ता हैं और अब नितिन नबीन उनके काम का आकलन करेंगे। अपने पहले भाषण में नितिन नबीन ने इसे एक साधारण कार्यकर्ता की असाधारण यात्रा का सम्मान बताया। लिव-इन रिलेशनशिप पर मद्रास हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि महिलाओं को तभी वास्तविक सुरक्षा मिल सकती है जब उन्हें पत्नी का दर्जा दिया जाए। जस्टिस एस. श्रीमथी ने यह टिप्पणी एक आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए की। कोर्ट ने कहा कि लिव-इन रिश्तों में महिलाएं वैवाहिक सुरक्षा से वंचित रह जाती हैं और कानून में स्पष्ट प्रावधान न होने का फायदा उठाकर पुरुष अक्सर महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाते हैं। पाकिस्तान में फर्जी पिज्जा हट उद्घाटन का विवाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ उस वक्त विवादों में घिर गए जब उन्होंने सियालकोट कैंटोनमेंट में एक पिज्जा हट आउटलेट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के कुछ ही घंटों बाद पिज्जा हट पाकिस्तान ने इस आउटलेट को फर्जी बताते हुए इससे किसी भी तरह के संबंध से इनकार कर दिया। सोशल मीडिया पर उद्घाटन की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया जिसमें मंत्री फीता काटते नजर आए। टेक्निकल फॉल्ट के कारण ट्रम्प का विमान लौटा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का विमान स्विट्जरलैंड के दावोस जाते समय टेकऑफ के कुछ देर बाद ही वॉशिंगटन लौट आया। व्हाइट हाउस के अनुसार विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण एहतियातन यह फैसला लिया गया। इसके बाद ट्रम्प दूसरे विमान से दावोस के लिए रवाना हुए जहां वे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेंगे और वैश्विक मुद्दों पर संबोधन करेंगे। ट्रम्प का दावा: आठ युद्ध रुकवाए नोबेल मिलना चाहिए था अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भारत-पाकिस्तान समेत आठ युद्ध रुकवाए हैं। ट्रम्प ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के हालात बेहद गंभीर थे और परमाणु युद्ध की आशंका तक बन गई थी लेकिन दुनिया एक बड़े संकट से बच गई। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया में प्रशांत क्षेत्रीय हिंदी सम्मेलन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में आयोजित प्रशांत क्षेत्रीय हिंदी सम्मेलन में हिंदी भाषा के भविष्य पर गंभीर मंथन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि संस्कृति की वाहक है और इसे जीवित रखने के लिए सांस्कृतिक चेतना को बनाए रखना जरूरी है। सम्मेलन में फीजी सहित कई देशों में हिंदी की गिरती स्थिति पर चिंता जताई गई और भाषा के नाम पर राजनीति करने वालों की आलोचना भी की गई।