Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
21-Jan-2026

जनजातीय महोत्सव में दिखा अद्भुत नज़ारा” सूर्यभान ने जीभ से बनाई पेंटिंग कांग्रेस पार्षद पर पुलिस ने दबाव में बनाया झूठा एट्रोसिटी एक्ट शॉर्ट सर्किट से दुकान जलकर खाक मां के इलाज के लिए नागपुर गया व्यक्ति साइबर ठगों का शिकार पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न सर्व आदिवासी समाज के तत्वावधान में बादल भाई संग्रहालय परिसर में आयोजित जनजातीय महोत्सव आदिवासी युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन जनजातीय समाज की सांस्कृतिक विरासत सामाजिक एकता और युवा सहभागिता का सशक्त उदाहरण बना। जनजातीय महोत्सव में जीभ से पेटिंग बनाने वाले बालाघाट के सूर्यभान मेरावी आकर्षण का केन्द्र रहे। बड़ी संख्या में लोग उनकी पेटिंग देखने महोत्सव में पहुंचे। बताया जा रहा है कि सूर्यभान मेरावी को बचपन से ही पेंटिंग का शौक था पहले वे हाथों से पेंटिंग बनाते थे बाद में ऐसा जुनून चढ़ा की उन्होंने सोचा कुछ अलग करना है तो उन्होंने जीभ से पेटिंग बनाना शुरू किया। शराब ठेकेदार और अवैध अहाता संचालकों के दबाव में कांग्रेस पार्षद पर झूठा एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस उप महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि वार्ड क्रमांक 29 में अवैध शराब अहाते के विरोध में सोमवार शाम शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया थाइस दौरान किसी भी प्रकार का विवाद या जातिसूचक शब्दों का प्रयोग नहीं हुआ।इसके बावजूद शराब दुकान के मैनेजर की शिकायत पर साजिशन एट्रोसिटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।कांग्रेस ने मामले को तत्काल निरस्त करने और पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग की है। शहर के प्राइवेट बस स्टैंड में स्थित फर्स्ट फ्लोर की एक दुकान मे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन दमकल वाहनों और पानी के टैंकरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। घटना के दौरान बस स्टैंड परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। धरमटेकरी चौकी अंतर्गत नांगर गांव के पास सड़क हादसा हो गया बाइक से लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मां के इलाज के लिए नागपुर गए एक युवक को साइबर ठगों ने ट्रैफिक चालान के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया। ठगों ने फर्जी मैसेज और लिंक भेजकर युवक का मोबाइल हैक कर उसके बैंक खाते से 2.50 लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी के अनुसार मनजीत सिंह बेदी 17 जनवरी को नागपुर पहुंचे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनकी कार के टायर में ट्रैफिक पुलिस ने व्हील लॉक लगाया है और जुर्माना भरना जरूरी है। मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक हो गया। कुछ ही मिनटों में अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए खाते से रकम निकाल ली गई। पीड़ित ने बैंक और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। शासकीय महाविद्यालय उमरानाला में एकदिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन इको क्लब एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ कार्यक्रम में देश के विभिन्न महाविद्यालयों से आए शिक्षाविदों एवं विषय विशेषज्ञों ने सहभागिता की।संगोष्ठी के अंतर्गत नवग्रह नक्षत्र राशि एवं औषधीय पौधों की वाटिकाओं का लोकार्पण किया गया।महाविद्यालय परिसर में 150 पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया। सड़क सुरक्षा के लिए चला विशेष रिफ्लेक्टिव अभियान छिंदवाड़ा में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।अभियान के तहत चार पहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप/स्टिकर लगाए गए ताकि वाहन रात में दूर से स्पष्ट दिखाई दें पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी दी। बाल विवाह मुक्त बनाने एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न छिंदवाड़ा में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक संगठनों व सेवा प्रदाताओं की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई कलेक्टर हरेंद्र नारायण के निर्देशन में आयोजित बैठक में बाल विवाह के कारण दुष्प्रभाव और कानूनी प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा हुई।धार्मिक स्थलों और विवाह से जुड़े सेवा प्रदाताओं को अभियान से जोड़कर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया। नशा नहीं जीवन चुनो बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से दिया सशक्त संदेश नशा मुक्ति अभियान के तहत टी वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला अस्पताल के सामने प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।नाटक के माध्यम से बच्चों ने बीड़ी गुटखा और तंबाकू से होने वाले शारीरिक व सामाजिक नुकसान को जीवंत रूप में दिखाया।सार्वजनिक स्थानों पर नशे के उपयोग से फैलने वाली गंदगी और बीमारियों पर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया गया।