पूर्व मंत्री के बेटे पर अवैध हथियार रखने का मामला जबलपुर पुलिस ने पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। कांग्रेस की रैली के दौरान राजा सोनकर को अपने घर की बालकनी से पिस्टल लहराते हुए देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। राजा सोनकर ने इसे खिलौना बंदूक बताते हुए सफाई दी लेकिन पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 27 और बीएनएस की धारा 125 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जैन लिगेसी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भोपाल के बैरागढ़ क्रिकेट ग्राउंड पर 22 जनवरी से जैन लिगेसी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। पहले मुकाबले में 360 धुरंधर ने एसजे इलेवन को 4 विकेट से हराया। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें दो ग्रुप में खेल रही हैं। फाइनल मैच 26 जनवरी को शाम 7 बजे होगा। आयोजन का उद्देश्य खेल के माध्यम से जैन समाज को एकजुट करना और सामाजिक सहायता करना है। एमपी नगर में पेड़ कटाई के खिलाफ चिपको आंदोलन भोपाल के एमपी नगर इलाके में खाद्य भवन निर्माण के लिए करीब डेढ़ सौ पुराने पेड़ों को काटे जाने की तैयारी के विरोध में पर्यावरणविद् और विभागीय कर्मचारी सड़कों पर उतर आए हैं। ये पेड़ लगभग 50 साल पुराने बताए जा रहे हैं। विरोध के तहत गुरुवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा पेड़ों से चिपककर ‘चिपको आंदोलन’ किया जाएगा। जानकारी के अनुसार वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा करीब 64 करोड़ रुपये की लागत से 6 मंजिला भवन बनाने का प्रस्ताव है जबकि सभी विभागों के अपने-अपने भवन पहले से मौजूद हैं। इस फैसले को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं युवक को जबरन अगवा करने और कुचलने की कोशिश इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दो गुटों के बीच हुए विवाद के दौरान एक युवक को जबरन कार में बैठाकर ले जाने की कोशिश की जा रही है। वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि कार से युवक को कुचलने का प्रयास किया गया। घटना बुधवार रात एनआरके बिजनेस पार्क के बाहर की बताई जा रही है जहां स्कॉर्पियो में सवार युवक अन्य युवकों से विवाद कर रहे थे। काफी देर तक इलाके में हंगामा चलता रहा। सूचना मिलने के बाद विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की बात कह रही है। 12 वर्षीय छात्र का शव फांसी पर मिला जांच में जुटी पुलिस रतलाम जिले के बिरियाखेड़ी इलाके में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई जहां पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। दोपहर करीब 2 बजे जब मां काम से घर लौटी तो घर का दरवाजा खुला मिला और हॉल में छात्र ममेरी बहन के दुपट्टे से बने फंदे पर लटका हुआ था। परिजन और पड़ोसियों की मदद से उसे तुरंत उतारकर निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाम को शव को मेडिकल कॉलेज भेजा गया और बाद में पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।-- रेलवे ट्रैक के पास युवक की गोली मारकर हत्या की आशंका ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव के पास रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में बुधवार रात एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के सिर में दो गोली के घाव पाए गए हैं जिनमें एक गोली आरपार हो गई जबकि दूसरी सिर में फंसी हुई है। घटनास्थल से शराब की बोतलें डिस्पोजल गिलास और नमकीन भी बरामद किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि नशा पार्टी के दौरान हुए विवाद में गोली चलाई गई। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मध्यप्रदेश मौसम अपडेट: बारिश कोहरा और बढ़ती ठंड का अलर्ट मध्यप्रदेश में मावठा गिरने और घना कोहरा छाने के बाद सर्दी और तेज होने वाली है। मौसम विभाग भोपाल के अनुसार गुरुवार को ग्वालियर और दतिया समेत पांच जिलों में मध्यम कोहरा देखने को मिला जबकि शुक्रवार से उत्तरी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। 23 जनवरी को ग्वालियर मुरैना भिंड दतिया निवाड़ी टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं 25 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सिस्टम के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है।vv