Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Jan-2026

‘ओ रोमियो’ ट्रेलर लॉन्च में देरी नाराज़ होकर लौटे नाना पाटेकर शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म **‘ओ रोमियो’** के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उस वक्त हंगामा हो गया जब सीनियर एक्टर नाना पाटेकर नाराज़ होकर कार्यक्रम छोड़कर चले गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इवेंट बुधवार दोपहर 12 बजे शुरू होना था और समय के पाबंद नाना पाटेकर तय वक्त पर पहुंच गए थे। लेकिन लीड एक्टर्स शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के देर से पहुंचने के कारण कार्यक्रम शुरू नहीं हो सका। करीब एक घंटे तक इंतजार करने के बाद जब दोनों कलाकार नहीं आए तो नाना पाटेकर गुस्से में इवेंट से निकल गए। यह घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। एआर रहमान विवाद: ‘जय हो’ को लेकर रामगोपाल वर्मा की सफाई संगीतकार एआर रहमान के उस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कम्युनल कारणों की वजह से उन्हें पिछले 8 सालों से बॉलीवुड में काम नहीं मिला। इसी बीच रामगोपाल वर्मा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया जिसमें यह दावा किया गया कि ऑस्कर विजेता गाना **‘जय हो’** एआर रहमान ने नहीं बल्कि सुखविंदर ने कंपोज किया था। इन दावों पर सफाई देते हुए रामगोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उनकी बातों को गलत समझा गया है। उन्होंने साफ कहा कि एआर रहमान न सिर्फ बेहतरीन संगीतकार हैं बल्कि कभी किसी का श्रेय नहीं छीनते। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बयान से फैली गलतफहमियां खत्म होंगी। बॉर्डर 2’ में देशभक्ति के रंग में दिखेंगे वरुण धवन फिल्म **‘बॉर्डर 2’** को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म की निर्माता निधि दत्ता ने बताया कि इस बार वरुण धवन को एक दमदार देशभक्ति वाले किरदार में कास्ट किया गया है। उन्होंने वरुण के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की भी जानकारी दी और कहा कि अभिनेता ने रोल के लिए खुद को पूरी तरह से ढाला है। मेकर्स का दावा है कि यह किरदार वरुण धवन के करियर के सबसे अलग और प्रभावशाली रोल्स में से एक होगा। ऑस्कर 2026 नॉमिनेशन का आज होगा एलान भारत को उम्मीद** मार्च में होने वाले **ऑस्कर 2026** अवॉर्ड्स के लिए नामांकनों का एलान आज गुरुवार को किया जाएगा। इस बार नॉमिनेशन अनाउंसमेंट की मेज़बानी एक्टर डेनियल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन करेंगे। भारत की ओर से फिल्म **‘होमबाउंड’** इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए मुकाबले में है। इसके अलावा कुछ अन्य भारतीय फिल्मों से भी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। नॉमिनेशन लिस्ट पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं।