शेयर बाजार में जोरदार तेजी शेयर बाजार में आज 16 जनवरी को मजबूत तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा चढ़कर 84000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी करीब 200 अंक की तेजी के साथ 25850 के आसपास बना हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बढ़त और 14 में गिरावट दर्ज की जा रही है। बैंकिंग ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है वहीं फार्मा और मेटल सेक्टर दबाव में नजर आ रहे हैं। भारत में स्टार्टअप्स की रिकॉर्ड छलांग साल 2025 में देश में 50 हजार से ज्यादा नए स्टार्टअप शुरू हुए हैं यानी औसतन हर दिन 136 नए स्टार्टअप्स की शुरुआत हुई। इसके साथ ही देश में रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स की संख्या बढ़कर 2.09 लाख हो गई है। DPIIT की रिपोर्ट के मुताबिक 52.6 फीसदी स्टार्टअप टियर-2 और टियर-3 शहरों से हैं। करीब 50 फीसदी स्टार्टअप्स में कम से कम एक महिला निदेशक है। बीते एक दशक में स्टार्टअप्स ने करीब 21 लाख नौकरियां पैदा की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप डे के मौके पर इस उपलब्धि पर देशवासियों को बधाई दी। रोड सेफ्टी में बड़ा बदलाव: V2V टेक्नोलॉजी होगी अनिवार्य सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि साल 2026 के अंत तक देश में ‘व्हीकल-टू-व्हीकल’ (V2V) कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी को अनिवार्य करने की योजना है। इस तकनीक से गाड़ियां एक-दूसरे के पास आते ही खुद अलर्ट भेज सकेंगी जिससे सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है। अब गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए बजाज जनरल इंश्योरेंस ने ‘फीटल फ्लोरिश’ नाम की पॉलिसी लॉन्च की है। यह भ्रूण स्वास्थ्य बीमा है जिसका प्रीमियम 1025 रुपये रखा गया है। यह पॉलिसी गर्भाशय में होने वाली 16 विशेष प्रक्रियाओं उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था और उन्नत भ्रूण प्रक्रियाओं को कवर करेगी। यह सुविधा 18 से 45 वर्ष की महिलाओं के लिए उपलब्ध होगी। चीन की अर्थव्यवस्था पर संकट बरकरार रियल एस्टेट संकट से उबरने के लिए चीन ने एआई रोबोटिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे हाईटेक उद्योगों पर बड़ा दांव लगाया था लेकिन अभी तक इसके ठोस नतीजे नहीं दिख रहे हैं। अमेरिकी रिसर्च संस्था रॉडियम ग्रुप के मुताबिक अगर चीन को 5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ बनाए रखनी है तो नए उद्योगों में हर साल निवेश वृद्धि को 2 प्रतिशत अंक तक बढ़ाना होगा जो मौजूदा हालात में काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है।