Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Jan-2026

जयदीप अहलावत: गांव से बॉलीवुड के ‘महाराज’ तक का सफर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जयदीप अहलावत एक ऐसी शख्सियत बन चुके हैं जिनकी मौजूदगी शोर नहीं मचाती बल्कि सुकून के साथ असर छोड़ती है। हरियाणा के गांव से निकलकर एसएसबी में रिजेक्शन संघर्ष भरी रातों और एफटीआईआई पुणे की पढ़ाई के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बनाई। कभी खेतों और गांव के कामों से जुड़े जयदीप आज फिल्म ‘महाराज’ में अपने मस्कुलर फिजीक और इंटेंस लुक से दर्शकों को चौंकाने वाले अभिनेता हैं। अब वे शाहरुख खान की ‘किंग’ और अजय देवगन के साथ ‘दृश्यम 3’ जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं। रामायण के संगीत पर ए.आर. रहमान का बयान मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान ने फिल्म ‘रामायण’ के लिए संगीत तैयार करने को लेकर कहा है कि यह कहानी मानवीय मूल्यों और ऊंचे आदर्शों की है जो धर्म से परे है। बीबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि उनके मुस्लिम नाम की वजह से इस प्रोजेक्ट को लेकर उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। रहमान ने बताया कि उन्होंने ब्राह्मण स्कूल में पढ़ाई की है जहां रामायण और महाभारत पढ़ाई जाती थी इसलिए वे इस कहानी और इसके मूल्यों को भली-भांति समझते हैं। दिल्ली कॉन्सर्ट विवाद में फंसे यो यो हनी सिंह सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दिल्ली कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज से अश्लील टिप्पणियों और इशारों का वीडियो वायरल होने के बाद पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने कड़ी नाराजगी जताई। जस्सी ने कहा कि हनी सिंह ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं और इससे युवाओं में गलत संदेश जा रहा है। विवाद बढ़ने पर हनी सिंह ने माफी मांग ली। इससे पहले भी वे अपने गानों और परफॉर्मेंस को लेकर कई बार विवादों में रह चुके हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस: नई फिल्में पोस्टर पर ट्रोलिंग आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ आज 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच प्रोडक्शन हाउस की आगामी फिल्म ‘एक दिन’ का पोस्टर भी जारी किया गया है। इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी नजर आएंगे। पोस्टर में दोनों बर्फबारी के बीच आइसक्रीम खाते दिखाई दे रहे हैं लेकिन इस पोस्टर को लेकर आमिर खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है।