Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Jan-2026

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: काउंटिंग शुरू BMC पर सबकी नजर** महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के चुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। 893 वार्डों में कुल 15931 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे अहम बृहन्मुंबई महानगरपालिका में शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी+ 25 वार्डों में आगे चल रही है जबकि ठाकरे गुट–NCP (SCP) 19 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है। पुणे में बीजेपी+ 42 और NCP+ 15 सीटों पर आगे है। नागपुर में भाजपा 7 और कांग्रेस 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। संभाजीनगर में बीजेपी 8 शिवसेना 4 और शिवसेना (UBT) 3 सीटों पर आगे है। नासिक में बीजेपी 5 और MVA+MNS 3 सीटों पर बढ़त दर्ज कर रही है। RTI और खाद्य सुरक्षा कानून में सुधार की तैयारी केंद्र सरकार यूपीए सरकार के कार्यकाल में बने शिक्षा का अधिकार और खाद्य सुरक्षा कानून में सुधार की तैयारी कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ केवल पात्र लोगों तक पहुंचे और सभी लाभार्थियों का 100 फीसदी रजिस्ट्रेशन हो। पहले नियमों और आदेशों के जरिए सुधार किया जाएगा जरूरत पड़ी तो संसद में नया कानून भी लाया जा सकता है। इसके साथ ही घर पाने के अधिकार को कानूनी अधिकार बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिए हैं कि योजनाओं का लाभ सही समय पर और सही तरीके से पात्र लोगों तक पहुंचे। राहुल गांधी का इंदौर दौरा बैठक को नहीं मिली अनुमति इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से हुई 24 मौतों के बाद हालात का जायजा लेने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार 17 जनवरी को इंदौर पहुंचेंगे। हालांकि कांग्रेस नेताओं और नगरीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावित बैठक को जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है। कांग्रेस ने करीब एक हजार लोगों की मौजूदगी के साथ बैठक का प्रस्ताव रखा था जिसे प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी। I-PAC रेड मामला: सुप्रीम कोर्ट से ED को राहत I-PAC रेड मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी विधायक अग्रिमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने ममता बनर्जी को “सबक” सिखाया है और उनकी राजनीति उजागर हुई है। उन्होंने दावा किया कि अब तक 58 लाख नाम मतदाता सूची से हटाए जा चुके हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ED के खिलाफ दर्ज FIR पर रोक लगाते हुए ममता बनर्जी और पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। ईरान से भारतीयों की वापसी: ऑपरेशन स्वदेश शुरू ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन स्वदेश’ शुरू किया है। पहली विशेष फ्लाइट आज तेहरान से नई दिल्ली पहुंचेगी। ईरान में करीब 10 हजार भारतीय मौजूद हैं जिनमें 2500 से 3000 मेडिकल छात्र शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने ईरान की यात्रा से बचने की सलाह दी है। पहले बैच में तेहरान और आसपास की प्रमुख यूनिवर्सिटीज के छात्र शामिल होंगे। ट्रम्प–मचाडो मुलाकात: नोबेल मेडल भेंट समर्थन पर सस्पेंस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो से मुलाकात की। मचाडो ने ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल भेंट करने की बात कही। हालांकि व्हाइट हाउस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ट्रम्प ने मेडल स्वीकार किया या नहीं। ट्रम्प ने फिलहाल मचाडो को वेनेजुएला की नई नेता के रूप में समर्थन नहीं दिया है। तालिबान में बढ़ती कलह सरकार पर संकट अफगानिस्तान में तालिबान के भीतर सत्ता संघर्ष खुलकर सामने आ रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक संगठन के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा और गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के गुटों के बीच मतभेद बढ़ गए हैं। वायरल ऑडियो क्लिप से तालिबान के अंदरूनी विवाद की पुष्टि हुई है जिससे सरकार की स्थिरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अमेरिका के ओरेगॉन में 6.2 तीव्रता का भूकंप अमेरिका के ओरेगॉन तटीय क्षेत्र में गुरुवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है और नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर ने सुनामी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।