लाड़ली बहना योजना: 5.70 लाख नाम बाहर 32वीं किस्त आज मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में ढाई साल के भीतर 5 लाख 70 हजार से अधिक महिलाओं के नाम बाहर हो चुके हैं। अब योजना में पात्र महिलाओं की संख्या घटकर 1 करोड़ 25 लाख 31 हजार रह गई है। एक साल में ही एक लाख से ज्यादा नाम कम हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नर्मदापुरम के माखननगर में आयोजित कार्यक्रम से योजना की 32वीं किस्त के तहत 1500 रुपए प्रति महिला के मान से 1836 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे। नवंबर 2025 से राशि 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपए की गई है जिससे सरकार पर हर माह 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का अतिरिक्त वित्तीय भार बढ़ा है। राहुल गांधी का इंदौर दौरा 17 जनवरी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की पहल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे भागीरथपुरा पहुंचकर दूषित पानी से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और चाचा नेहरू अस्पताल में आईसीयू में भर्ती मरीजों से भी मिलेंगे। इसके बाद लाभगंगा कार्यक्रम में शामिल होने की योजना है हालांकि जिला प्रशासन ने सिर्फ 3 घंटे की अनुमति दी है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार लाभगंगा में कार्यक्रम की बुकिंग और भुगतान हो चुका है। तैयारियों की निगरानी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कर रहे हैं जबकि कार्यक्रम की जिम्मेदारी शोभा ओझा को सौंपी गई है। इंदौर टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने महाकाल के किए दर्शन भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को होने वाले क्रिकेट मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और बैटिंग कोच शीतांशु कोटक शुक्रवार सुबह उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। दोनों ने सुबह चार बजे भस्म आरती में भाग लिया और नंदी हॉल में बैठकर करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की। बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर पर इनकम टैक्स का छापा इंदौर में इनकम टैक्स विभाग ने बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और डायरेक्टर के निवास पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की है। सपना-संगीता रोड स्थित ऑफिस और घर पर शुक्रवार अलसुबह टीमें पहुंचीं। दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच की जा रही है। विभाग को कंपनी के बड़े लेन-देन और टैक्स गड़बड़ी से जुड़ी सूचनाएं मिली थीं। फिलहाल कार्रवाई जारी है। AI आधारित नेविगेशन की तैयारी भोपाल एम्स में मरीजों और उनके परिजनों को बिल्डिंग के अंदर रास्ता खोजने में होने वाली परेशानी जल्द खत्म होगी। भोपाल के एक स्टार्टअप ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नेविगेशन सिस्टम तैयार किया है। एम्स के मोबाइल ऐप या बारकोड स्कैन कर मरीज पैथोलॉजी एमआरआई या डॉक्टर के विभाग तक गूगल मैप की तरह रास्ता देख सकेंगे। यह सिस्टम विजिटर्स के लिए भी उपयोगी होगा। एमडी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ रतलाम जिले के चिकलाना गांव में पुलिस ने एमडी ड्रग बनाने की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। गुरुवार देर रात छापेमारी में 10 किलो से ज्यादा एमडी ड्रग रॉ मटेरियल और हथियार बरामद किए गए हैं। 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक घरेलू बाजार में जब्त ड्रग की कीमत 20 से 50 करोड़ और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 से 200 करोड़ रुपए तक हो सकती है। हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर में देर रात तीन हाथियों का झुंड रिहायशी इलाके में घुस आया। हाथी के हमले में 75 वर्षीय हंसलाल राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि न तो समय पर अमला पहुंचा और न ही कोई चेतावनी जारी की गई। एमपी में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का असर उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। चार शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया जबकि शाजापुर में शीतलहर चली। ग्वालियर-चंबल रीवा शहडोल और सागर संभाग में घना कोहरा छाया रहा। भोपाल और इंदौर में भी रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।