Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Jan-2026

धर्म और श्रद्धा का संगम: नकुलनाथ ने आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज के दर्शन कर कहा—धरा हुई धन्य बिना परमिट दौड़ रही थी स्कूल बस आरटीओ ने कराया खड़ा आदतन अपराधियों का पुलिस ने निकाला जूलूस ई-अटेंडेंस हटाने सहित 11 मांगों पर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सौपा ज्ञापन तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे नकुलनाथ ने आचार्य के आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज के प्रथम नगर आगमन पर गोल गंज पहुंचकर दर्शन किए। आचार्यश्री को शत-शत नमन कर उन्होंने शुभाशीष प्राप्त किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आचार्य श्री के आगमन ने हमारी धरा धन्य हुई। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी आचार्य श्री का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किए इसके बाद वे पचमढ़ी के आश्रम पहुंचकर गरीबदासजी महराज केाश्रद्धांजलि अर्पित की। नकुलनाथ ने इस अवसर पर कहा कि चौरागढ़ के सिद्ध महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की बात हो या फिर अन्य कार्य मेरे पिता कमलनाथ और मेरे परिवार ने जो बन सका वह समय-समय पर महाराजश्री के आशीर्वाद से किया। महाराज जी का आशीर्वाद और सानिध्य हमेशा प्राप्त हुआ। जिले में चलने वाली यात्री बसे सहित कई स्कूलों की बसे इन दिनों बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रही है। बस संचालकों द्वारा चंद पैसों की लालच में रोजाना यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे है। हालांकि परिवहन विभाग द्वारा लगातार इन बसों की जांच के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें दस्तावेज जमा कर वाहनों पर चालानी कार्यवाहीं करते हुए बसों को जप्त किया जा रहा है। इसीक्रम में गुरूवार को भी परिवहन विभाग द्वारा छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर संचालित हो रहे छोटे-बड़े यात्री वाहनों मालवाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों को परेशान करने और उत्पात मचाने वाले दो अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की।कोतवाली टीआई ने बताया कि अभिषेक यादव और पप्पू चंद्रवंशी दोनोंआरोपियों के खिलाफ लगातार डराने-धमकाने और मारपीट जैसी घटनाओं की शिकायतें आरही थी दोनों को चंदन गाँव के पास से गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश ने कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू करने को सबसे प्रमुख मुद्दा बताया ।संघ ने ई-अटेंडेंस प्रणाली हटाने वेतन विसंगति दूर करने और एरियर भुगतान की मांग रखी। नियमित संविदा व दैनिक वेतन कर्मचारियों को समान वेतन व सुविधाएं देने पर भी ज्ञापन के माध्यम से जोर दिया गया। मोह का त्याग किए बना मोक्ष प्राप्त करना संंभव नही-आचार्य श्री जिस प्रकार माटी का घड़ा बनाने के लिए माटी चक्का पानी डंडा और उसे बनाने वाला कुम्हार सभी जरूरी है। ये सब उपलब्ध तो शीतल जल के लिए घड़ा तैयार होता है। इनमें से एक की भी कमी हो तो घड़ा नहीं बन सकता उसी प्रकार हम सब भव्य जीव है। हमें भिन्न-भिन्न प्रकार के धर्म कार्य कराना आवश्यक है तब कही हमारा कल्याण संभव है। हमें मोह को त्यागना होगा। इसके बिना मोक्ष संभव नहीं। यह बात आचार्य समयसागरजी महाराज ने गोलंगज में तीसरे दिन की सभा में सुबह ये बात कही। बड़ी संख्या में धर्मावलंबियों की उपस्थिति में अपने वाणी से उन्होनें सुनने और देखने वालों को कृतार्थ किया। कला संगीत और साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित हुई हस्तियां शहर में आयोजित अक्षत सम्मान समारोह का 17वां वर्ष धूमधाम से संपन्न हुआ।इस अवसर पर कला संगीत साहित्य और मीडिया क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विश्वेश चंदेल ने इसे निरंतर चलने वाली सांस्कृतिक परंपरा बताया।मुंबई के संगीत निर्देशक संजय राज गौरिनंदन और फिल्म निर्देशक डॉ. सुधीर आज़ाद को विशेष सम्मान मिला।साहित्य पत्रकारिता संगीत और ललित कला के क्षेत्र की अन्य हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। आरईपीएल लखनऊ ने नागपुर टाइगर्स को 14 रनों से हराया इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मनोहर लाल मालवीय जी की स्मृति में आयोजित इंडियन ऑयल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता के चौथे मैच में आरईपीएल लखनऊ ने नागपुर टाइगर्स को 14 रनों से पराजित किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए आरईपीएल लखनऊ ने 16 ओवर में 121 रन बनाए जवाब में नागपुर टाइगर्स 107 रन ही बना सकी।