Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Jan-2026

देशभर में मकर संक्रांति की धूम देश के कई हिस्सों में गुरुवार को भी मकर संक्रांति श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का तिल के तेल से अभिषेक किया गया। भस्म आरती में तिल अर्पित किए गए और तिल के लड्डुओं का भोग लगाया गया। गंगा यमुना और नर्मदा के घाटों पर सुबह से ही लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। प्रयागराज माघ मेले में मकर संक्रांति का प्रमुख स्नान पर्व है जहां सुबह 7 बजे तक 15 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे और दिनभर में करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। वाराणसी के गंगा घाट पश्चिम बंगाल के गंगासागर और अमृतसर के सचखंड श्री दरबार साहिब में भी भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर अपने आवास पर गायों को चारा खिलाया। महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: 29 शहरों में मतदान महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में गुरुवार को मतदान हो रहा है। सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5:30 बजे तक चलेगा जबकि नतीजे शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे। सबसे अहम चुनाव बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) का है जहां 227 सीटों पर 2017 के बाद पहली बार मतदान हो रहा है। बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है। कई सीटों पर BJP–शिवसेना गठबंधन और शिवसेना (UBT)–मनसे के बीच सीधा मुकाबला है। RSS प्रमुख मोहन भागवत अभिनेता अक्षय कुमार सुनील शेट्टी गीतकार गुलजार और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने वोट डाला। कुछ जगह EVM खराब होने की शिकायत आई जिन्हें 15–20 मिनट में बदल दिया गया। मोहन भागवत ने NOTA को लेकर कहा कि किसी को वोट देना वोट न देने से बेहतर है। IPAC छापे मामला: ED की सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी कोलकाता में IPAC से जुड़े छापों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की है। ED ने पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार को निलंबित करने की मांग करते हुए राज्य पुलिस पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट से DoPT और गृह मंत्रालय को बंगाल के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश देने की अपील की है। यह मामला 8 जनवरी को TMC के आईटी हेड और I-PAC डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर और ऑफिस पर छापे से जुड़ा है जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची थीं। ऐतिहासिक आर्मी डे परेड आर्मी एरिया से बाहर पहली बार आर्मी डे परेड जयपुर में आयोजित की जा रही है। जगतपुरा के महल रोड पर जीवन रेखा हॉस्पिटल चौराहे से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे तक करीब तीन किलोमीटर लंबे मार्ग पर यह भव्य परेड हो रही है। डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बन रहे हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और डॉग स्क्वॉड व मेटल डिटेक्टर से चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है। ईरान फांसी के फैसले से पीछे हटा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कड़ी चेतावनी के बाद ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी देने के फैसले से पीछे हटने का संकेत दिया है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने कहा कि लोगों को फांसी देने की कोई योजना नहीं है। इससे पहले ईरान सरकार ने तेज ट्रायल और जल्द फांसी का ऐलान किया था। ट्रम्प ने चेतावनी दी थी कि अगर फांसी दी गई तो ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। अमेरिका ने 75 देशों के लिए वीजा प्रक्रिया रोकी अमेरिका ने 21 जनवरी से 75 देशों के लिए वीजा जारी करने की पूरी प्रक्रिया रोकने का फैसला किया है। इसमें पाकिस्तान बांग्लादेश समेत भारत के 6 पड़ोसी देश शामिल हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार यह कदम अमेरिका आने वाले विदेशियों की संख्या कम करने और वेलफेयर योजनाओं पर निर्भरता रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। सभी दूतावासों और कांसुलर अधिकारियों को वीजा आवेदनों की कड़ी जांच के निर्देश दिए गए हैं। यह रोक कितने समय तक रहेगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। NASA ने मेडिकल इमरजेंसी में ISS से क्रू को बुलाया NASA ने पहली बार मेडिकल कारणों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से चार अंतरिक्ष यात्रियों को समय से पहले वापस बुलाया है। इनमें अमेरिका रूस और जापान के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं। SpaceX कैप्सूल से रवाना हुआ यह दल गुरुवार को कैलिफोर्निया के पास प्रशांत महासागर में लैंडिंग करेगा। NASA ने बताया कि एक अंतरिक्ष यात्री की हालत स्थिर है हालांकि पहचान उजागर नहीं की गई है।