बैतूल में लाड़ली बहनें बोलीं- 1500 मत दो पीने के लिए पानी दे दो बैतूल जिले के बल्हेगांव की ग्रामीण महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पेयजल संकट को लेकर गुहार लगाई। महिलाओं ने कहा कि सरकार लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रुपए दे रही है पर जब पीने को साफ पानी ही नहीं है तो उस पैसे का क्या करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि हमें पैसा नहीं पानी चाहिए। मध्यप्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही डबल इंजन सरकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व एवं केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के प्रभावी समन्वय के फलस्वरूप आज देश में बुनियादी ढांचा विकास को गति मिल रही है। प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप और प्रोएक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इंप्लीमेंटेशन (प्रगति) प्लेटफार्म की शुरुआत होने से देश में अटकी हुई निवेश परियोजनाओं को पुन: सक्रिय किया गया है। इस संस्थागत व्यवस्था से केंद्र और राज्य के सभी हित ग्राहियों को एक मंच पर लाकर निर्णय-निर्माण प्रक्रिया को तेज किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व स्पष्ट नीति-निर्देश एवं प्रो-एक्टिव गवर्नेंस के कारण भी देश में दशकों से लम्बित परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करना संभव हुआ है। राजनैतिक आपाधापी के साथ-साथ व्यवस्थाओं में हो रहे सुधार को समझना सभी के लिए आवश्यक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व तथा केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकार के प्रभावी समन्वय के परिणाम स्वरूप प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की उपलब्धियों पर मुख्यमंत्री निवास में मीडिया से संवाद किया।मुख्य सचिव अनुराग जैन ने प्रोएक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इंप्लीमेंटेशन (प्रगति) पर प्रस्तुतिकरण दिया। अमृत 2.0 योजना से इंदौर को मिलेगा मजबूत जल भविष्य मुख्यमंत्री डॉ. मोहन याद ने बुधवार को राजेंद्र नगर स्थित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में अमृत 2.0 इंदौर जलप्रदाय योजना पैकेज-1 के तहत रु. 800.19 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली जल परियोजना का भूमिपूजन किया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत जलूद और भकलाय गांव क्षेत्र में 1650 एम.एल.डी. क्षमता का नया इंटेकवेल बनाया जाएगा। परियोजना में 2235 एम.एम. व्यास की रॉ-वाटर और क्लियर वाटर पंपिंग मेन का निर्माण शामिल है जिससे जल परिवहन क्षमता में वृद्धि होगी। दूषित पानी से मृत लोगों के परिजन से मिलेंगे राहुल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आएंगे और दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। इस दिन कांग्रेस मध्य प्रदेश में मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदेश के हर ब्लॉक में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास रखेंगे। साथ ही गांधी प्रतिमाओं के सामने धरना देकर भजन गाएंगे। इस दौरान इंदौर जल कांड में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। वाराणसी में देवी अहिल्या की विरासत जमींदोज 254 साल पहले 1771 में देवी अहिल्या द्वारा वाराणसी में निर्मित मणिकर्णिका घाट के एक हिस्से को जमींदोज कर दिया गया है। यहां श्मशान घाट बनाए जाने के प्रोजेक्ट के चलते इसे तोड़ा गया है। इसे लेकर देवी अहिल्या के वंशज और समाज के लोगों में नाराजगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी क्षेत्र से सांसद हैं और उन्होंने 2023 में इसका भूमिपूजन किया था। यहां 18 करोड़ रुपए से विकास कार्य किये जाना है। प्रदेश में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से 7 के गले कटे मकर संक्रांति पर लोग पतंगबाजी का आनंद ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इंदौर में चार अलग-अलग जगह चाइनीज मांझे से चार लोगों की गर्दन कट गई। इसके अलावा उज्जैन में दो और इटारसी में एक युवक घायल हुआ है। वहीं रीवा में पतंगबाजी के दौरान एक बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। सीवेज प्रदूषण पर NGT सख्त नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की प्रधान पीठ नई दिल्ली ने पेयजल में सीवेज की मिलावट पर मध्यप्रदेश राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकारों से जवाब मांगा है। एनजीटी ने इंदौर में गंदे पानी से मौत होने और भोपाल में ई-कोलाई बैक्टीरिया मिलने का भी हवाला दिया है। तीनों स्टेट के पेयजल में सीवेज की मिलावट से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर मीडिया रिपोर्ट को ट्रिब्यूनल ने बुधवार को स्वतः संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट में जनस्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरे उजागर हुए हैं। छिंदवाड़ा में लावारिस मिठाई खाने से तीसरी मौत छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में होटल में छोड़ी गई लावारिस मिठाई खाने से बुधवार को तीसरी मौत हो गई। मंगलवार देर रात बीमार खुशबू को छिंदवाड़ा से नागपुर रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान आज सुबह 6:30 बजे उसने दम तोड़ दिया। उसके शरीर के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जानकारी के अनुसार पीएचई विभाग के पास स्थित एक होटल में कोई मिठाई की थैली छोड़ गया था। जब कोई थैली लेने नहीं लौटा तो पीएचई गार्ड दशरू यदुवंशी (53) ने मिठाई का डिब्बा निकाल लिया। उसने वहीं मौजूद सुंदर लाल कथूरिया (72) उनकी पत्नी संतोषी बाई और पोती खुशबू के साथ मिठाई खा ली। इसके बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई।