उत्तराखंड के लोक भवन में एक शाम सैनिकों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी शिरकत की कार्यक्रम में सैनिक अधिकारी पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे इसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। देशभगती गीतों का आयोजन भी किया गया। राज्यपाल ने ट्रॉफी का अनावरण भी किया। इस कार्यक्रम में कुछ सेनानियों के परिवार को मृत्यु उपरांत पुरस्कार भी दिए गए उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल गुरमीत सिंह ने कहा आज की शाम बिल्कुल अलग है आज की एक शाम सैनिकों को नाम है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक राज्य सचिवालय में आहूत की जा रही है जिसे लेकर शासन-प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। माना जा रहा है कि यह कैबिनेट बैठक प्रदेश के विकास की दिशा तय करने वाली कई महत्वपूर्ण घोषणाओं और फैसलों की साक्षी बनेगी सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल की इस बैठक में पर्यटन स्वास्थ्य शहरी विकास शिक्षा लोक निर्माण ग्रामीण विकास ऊर्जा सहित कई प्रमुख विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर गहन चर्चा की जाएगी। बैठक के एजेंडे में प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ नई योजनाओं को मंजूरी देने के प्रस्ताव भी शामिल हैं। जेपी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के आधार पर जनपदों और मंडलों को रैंकिंग दी जाती है।”वही ज्योति प्रसाद गैरोला राज्य मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं के लिए वर्षवार लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं। इन लक्ष्यों को माहवार विभाजित किया जाता है और हर महीने यह आकलन किया जाता है कि संबंधित योजना में कितने प्रतिशत प्रगति हुई है। यदि कोई योजना 100 प्रतिशत लक्ष्य की ओर अग्रसर होती है तो उसी आधार पर संबंधित जनपद को इंडिकेटर्स के तहत अंक दिए जाते हैं।यह पूरी प्रक्रिया योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन को दर्शाती है। इसी आधार पर जनपदों को रैंकिंग दी जाती है। हालांकि कई बार मैनपावर की कमी या अन्य व्यावहारिक कारणों से कुछ जिले आगे या पीछे रह जाते हैं।लेकिन पिछले कुछ महीनों में बागेश्वर और उधम सिंह नगर जनपदों ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में बेहतर प्रदर्शन किया है और वे लगातार पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आ रहे हैं। इसी तरह मंडलों को भी उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग दी जाती है। रामनगर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां गुरुवार सुबह एक युवक की अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई l इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है l गुरुवार सुबह रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी मे सिंचाई नहर के किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी l सूचना मिलते ही रामनगर कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। जांच के दौरान मृतक की पहचान समीर उर्फ लक्की (18 वर्ष) निवासी आदर्श नगर कॉलोनी रामनगर के रूप में हुई। जहाँ एक ओर सत्ता पक्ष मुख्यमंत्री धामी के साढ़े चार के कार्यकाल में 27000 से अधिक युवाओं को नौकरी देने के दावे पर अडिग है वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सत्ता पक्ष के दावो को केवल हवा हवाई बताते नज़र आये यशपाल आर्य का कहना है कि सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनवा तो रही है लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नही है यशपाल आर्य द्वारा सवाल खड़े किये गये है कि यदि ऐसे दावे वास्तव में है तो सरकार को इसका श्वेत पत्र सामने लाना चाहिए वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि सरकार द्वारा नौकरी प्रदान करने के आंकड़े सार्वजनिक है l विनोद चमोली ने कहा यशपाल आर्य को अपने नेता प्रतिपक्ष के पद का निर्वाहन करते हुए आकड़े जानने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिख आंकड़े प्राप्त कर लेने चाहिए l मकर सक्रांति के चलते पुलिस द्वारा हरिद्वार एस एस पी के आदेश पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत मंगलौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमे लंढोरा क्षेत्र से हरियाणा नम्बर के एक बड़े केन्टर से 300 पेटियां हरियाणा की शराब बरामद की है साथ ही केन्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी ने बताया कि यह शराब चंडीगढ़ से लाई जा रही थी और इसे बिहार ले जाया जा रहा था इसी दौरान चेकिंग को देखते हुए गाड़ी चालक ने गाड़ी का रूट बदल डाला था पर सी आई यू की संयुक्त टीम की नज़रों से यह केन्टर बच नही पाया फिलहाल पुलिस चालक और शराब से भरे केन्टर को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है l पौड़ी जिले में गुलदार की दहशत के बीच गुलदार ने विकासखंड पौड़ी के ग्राम बाड़ा में एक नेपाली मूल के व्यक्ति पर हमला कर उसे मौत के घात उतार डाला l प्राप्त जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण नाम का व्यक्ति सुबह 6 बजे नहाकर घर लौट था तभी घात लगाए गुलदार ने व्यक्ति को अपना निवाला बना डाला l स्थानीय लोगो को मृतक का अधखाया शव झाड़ियों में मिला l घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग मौके पर पहुंचा लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना प्रशासन को करना पड़ा l ग्रामीणों ने शव को उठाने की सहमति तब तक नहीं दी जब तक गुलदार के शूट ऑर्डर वन विभाग को नहीं मिले l ग्रामीणों ने इस दौरान वन मंत्री पौड़ी विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की l