Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
09-Jan-2026

लामता कॉलेज में जांच दल पहुंचा छात्रों का विरोध प्रदर्शन महिला स्टेट हॉकी टूर्नामेंट: रायसेन बनी चैंपियन 51वां नारायणसिंह मेमोरियल स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट 11 से स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय लामता में छात्रों द्वारा एक वर्ष पूर्व की गई शिकायतों की जांच के लिए शुक्रवार को तीन सदस्यीय जांच दल कॉलेज पहुंचा। जांच के दौरान छात्रों ने कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और प्राचार्य डॉ. सुनीता वैद्य को हटाने की मांग की। जांच टीम ने कॉलेज प्रबंधन से शिकायतों पर चर्चा की और विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। छात्रों ने प्राचार्य पर अनुचित व्यवहार और जातिगत भेदभाव के आरोप लगाए। छात्र प्रतीक चौधरी ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर टीसी देने या आंतरिक मूल्यांकन में अंक काटने की धमकी दी जाती है। वहीं छात्र नेता भुवनेश्वर रजक ने कहा कि जांच टीम के समक्ष छात्रों ने अपनी मांगें स्पष्ट रूप से रखीं। जांच दल ने कॉलेज की साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। स्वर्गीय दीवान बहादुर एम.एम. मुलना साहब की स्मृति में स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर एस्टोटर्फ मैदान में 4 जनवरी से आयोजित हॉकी मध्यप्रदेश महिला स्टेट हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 जनवरी को खेला गया। दोपहर 3 बजे शुरू हुए रोमांचक फाइनल में रायसेन ने जबलपुर को 3–2 गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। इससे पहले सेमीफाइनल में जबलपुर ने मंदसौर को 5–2 से हराया था जबकि रायसेन ने भोपाल को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। विजेता रायसेन उपविजेता जबलपुर और तृतीय स्थान पर रही मंदसौर टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए गए। स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद एस्टोटर्फ मैदान में 51वें नारायणसिंह मेमोरियल ऑल इंडिया स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी से किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से करीब दो दर्जन से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी। नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुभारंभ अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रहलादसिंह पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्रीमती भारती पारधी करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अनुभा मुंजारे नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सदस्य मौसम हरिनखेड़े शामिल होंगे। टूर्नामेंट का समापन 17 जनवरी को भव्य रूप से किया जाएगा। आयोजन समिति ने खेल प्रेमियों से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। क्षेत्र के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त और निरंतर बिजली न मिलने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को लालबर्रा स्थित विश्राम गृह में किसान गर्जना संगठन लालबर्रा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि प्रशासन किसानों को लगातार 10 घंटे बिजली प्रदान नहीं करता है तो 16 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित अधीक्षण अभियंता (एसी) कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।बैठक के दौरान किसानों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में मिल रही बिजली किस्तों में दी जा रही है जिससे खेतों की सिंचाई पूर्ण नहीं हो पा रही है। बार-बार होने वाली कटौती और पालियों (शिफ्ट) में बिजली मिलने से किसानों का समय और संसाधन दोनों नष्ट हो रहे हैं। किसानों की स्पष्ट मांग है कि उन्हें दिन के समय निरंतर 10 घंटे निर्बाध बिजली दी जाए। परिक्षेत्र अंतर्गत 9 जनवरी को बॉटनिकल गार्डन गर्रा वन कक्ष क्रमांक 513 में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “मैं भी बाघ” “हम हैं बदलाव” और “हम हैं धरती के दूत” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में शासकीय हाईस्कूल आवलाझरी पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमेड़ा डी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरवेली एवं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भरवेली के कक्षा 9वीं से 11वीं तक के कुल 115 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों को वन भ्रमण ट्रेकिंग वन्यप्राणियों के पगमार्क विष्ठा की पहचान और वनों के महत्व की जानकारी दी गई। अशासकीय एवं शासकीय प्रेरकों और वन कर्मियों ने विद्यार्थियों को वन्यप्राणी संरक्षण छोटे जीव-जंतुओं की सुरक्षा तथा जैव विविधता के महत्व को व्यावहारिक रूप से समझाया। इंदौर हादसे और मनरेगा का नाम बदले जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदौर मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष व बैहर विधायक संजय उइके ने बताया कि इन दोनों मुद्दों को लेकर प्रदेश स्तरीय आंदोलन होगा जिसमें प्रदेशभर के कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर में दूषित पेयजल से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अब तक जिम्मेदारी तय नहीं की गई। वहीं सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर जीरामजी कर दिया जबकि ग्रामीणों को सौ दिन का रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है। विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि शिकायतों के बावजूद पेयजल आपूर्ति को गंभीरता से नहीं लिया गया जिससे जानें गईं। कांग्रेसी नेता अनूप सिंह बैस ने भी दोनों मुद्दों पर विरोध जताया। शहर के वार्ड क्रमांक 26 प्रेमनगर बालाघाट निवासी अनुराग कुमार गोधे को नगरपालिका द्वारा 6 अगस्त 2025 को नोटिस जारी किया गया था जिसमें जल निकासी की नाली पर मलमा डालकर पानी का बहाव रोकने का आरोप लगाया गया। नोटिस के जवाब में अनुराग कुमार ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी निस्तारी नाली को अवरुद्ध नहीं किया है। उन्होंने बताया कि सड़क से सटी नाली पर रजनीसिंह बैस द्वारा अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर दिया गया है जिससे नाली पूरी तरह बंद हो गई है। इसके कारण उनके घर के दरवाजे और कमरों में रोज गंदा पानी भर रहा है। नाली के दूषित पानी से आंगन का कुआं भी खराब हो गया जिसे बंद करना पड़ा। पीड़ित ने नगरपालिका जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत भटेरा में संचालित जल निगम की समूह नल-जल योजना की जांच के लिए शुक्रवार को अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पानी सप्लाई वाल्व व्यवस्था और नलों में जल उपलब्धता का निरीक्षण किया तथा सरपंच व हितग्राहियों से चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वे नल-जल योजना के पानी का उपयोग पीने के बजाय मवेशियों और निस्तार कार्य के लिए कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार करीब आठ वर्ष पूर्व शुरू की गई इस योजना से 12 ग्राम पंचायतों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना था लेकिन कार्य आधा-अधूरा है। कई जगह कनेक्शन घरों की बजाय नालियों या सड़क किनारे दिए गए हैं। चबूतरा न बनने से गंदा पानी जमा हो रहा है जिससे पानी पीने योग्य नहीं रह गया है।