Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
09-Jan-2026

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने पौड़ी स्थित राजकीय नर्सिंग कालेज डोभ (श्रीकोट) का नाम परिवर्तित कर दिया गया है। अब यह संस्थान स्वर्गीय अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कालेज डोभ (श्रीकोट) पौड़ी - के नाम से जाना जाएगा। सचिव स्वास्थ्य डा. आर. राजेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उधर शासन ने अंकिता के माता-पिता की मांग पर हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने के लिए विधिक परीक्षण शुरू कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने राजनीतिक दलों पर अंकिता भंडारी के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जनता से माफी मांगने को कहा है। उधम सिंह नगर के पंतनगर से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। बीते एक-दो दिनों से पंतनगर सिडकुल क्षेत्र में तेंदुए की लगातार आवाजाही देखी जा रही थी। चूंकि सिडकुल क्षेत्र की फैक्ट्रियों में दिन-रात कर्मचारी काम करते हैं ऐसे में तेंदुए के हमले की आशंका बनी हुई थी। गुरुवार को दिन के समय तेंदुआ नील ऑटो कंपनी के पास घूमता दिखाई दिया जिसके बाद वन विभाग ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर तेंदुए को पकड़ लिया देवभूमि उत्तराखंड के जागेश्वर धाम से भारत शुद्धिकरण यात्रा का शुरुआत बिधि विधान के साथ किया गया l यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड के राज्यमंत्री दिनेश आर्य ने भगवान चित्रगुप्त जी की ध्वजा को किया l भारत शुद्धिकरण यात्रा श्री चित्रगुप्त पीठ के पीठाधिश्वर स्वामी सच्चिदानंद की अगुवाई में प्रारम्भ हुई l यह यात्रा प्रथम चरण में नव दिन चलेगी इस यात्रा की शुरुआत श्री जागेश्वर धाम से शुरू हुई हैँ जोकि नैनीताल में नैनादेवी मंदिर पर 15 जानवरी को समाप्त होंगी l यात्रा के दौरान लोगो से मुलाक़ात कर जन जागरण किया जायेगा l यात्रा 13 जनवरी को कैंची धाम पहुंचेगी जहाँ सुन्दर काण्ड पाठ के साथ रात्रि विश्राम किया जायेगा l उत्तराखंड में लगातार अतिक्रमण की गई जमीनों पर बन रहे अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया लगातार जारी है। बीते दिन भी धामी सरकार का बुलडोजर देहरादून के घंटाघर के नजदीक अवैध मजार पर गरजा। जहां जिला प्रशासन पुलिस बल व mdda के अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध मजार को हटाया गया। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसको लेकर कहा कि प्रदेश की मूल संस्कृति सभ्यता संरक्षित रहे इसको लेकर हम संकल्प बद्ध हैं और अतिक्रमण की गई अब तक 10 हजार एकड़ से अधिक जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है जबकि करीब 600 अवैध निर्माण को ध्वस्त भी किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग जो अपनी पहचान छुपा कर यहां लाभ ले रहे हैं उनका सत्यापन प्रक्रिया भी चल रही है जिसमें वोटर आई कार्ड आधार राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड की जांच चल रही है साथ ही परिवार रजिस्टर का भी सत्यापन हो रहा है और इसमें जो भी अवैध रूप से पाया जाएगा उसपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सितारगंज के शक्तिफार्म क्षेत्र के ग्राम सभा राजनगर में चार बंगाली परिवारों की जमीन के पट्टे निरस्त किए जाने के बाद उसी भूमि पर आंचल दूध फैक्ट्री स्थापित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।इस फैसले के विरोध में स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए हैं। सितारगंज शक्तिफार्म की ग्राम सभा राजनगर में चार बंगाली परिवारों की जमीन के पट्टे निरस्त किए जाने के बाद उसी भूमि पर आंचल दूध फैक्ट्री लगाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इस निर्णय के बाद प्रभावित परिवारों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। परिवारों का कहना है कि वे वर्षों से इस भूमि पर रहकर जीवन-यापन कर रहे थेलेकिन अब अचानक पट्टा निरस्त होने से उनके सामने रोजगार और आवास का गंभीर संकट खड़ा हो गया है मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार उत्तराखंड राज्य सरकार पर द्वारा चलाया जा रहा जन जन की सरकार - जन जन के द्वार अभियान की सरहाना करते हुए भाजपा विधायक विनोद चमोली ने बताया कि जनता की अपेक्षाओं पर सरकार का यह अभियान खरा उतर रहा है l उन्होने बताया कि जागरूकता की कमी के कारण कई जगह योजनाएं पहुँच नही पाती थी कई प्रमाण पत्र राशन कार्ड पैन कार्ड पैंशन योजना व तमाम कार्यो के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े इसके समाधान के लिए अब राज्य सरकार अभियान के माध्यम से जनता के घर घर पहुँच रही है