Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
09-Jan-2026

मनरेगा का नाम बदला मंत्री बताएंगे बदलाव के फायदे केंद्र सरकार ने 100 दिन का रोजगार देने वाली महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलकर **VB-GRAMG (विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण)** कर दिया है। मध्यप्रदेश में इस बदलाव को लेकर मोहन सरकार सक्रिय हो गई है। राज्य के मंत्री जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योजना के नाम और नियमों में हुए बदलावों के फायदे गिनाएंगे। इसके लिए मंत्रियों की जिलेवार ड्यूटी तय कर दी गई है। इसकी औपचारिक शुरुआत 7 जनवरी को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से हो चुकी है। हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: प्रोबेशन में भी पूरा वेतन मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकारी कर्मचारियों को कम वेतन देने के नियम को गलत और भेदभावपूर्ण करार दिया है। जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस दीपक खोत की डिवीजन बेंच ने सामान्य प्रशासन विभाग के 12 दिसंबर 2019 के परिपत्र को निरस्त कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जब कर्मचारियों से पूरा काम लिया जा रहा है तो उन्हें पूरा वेतन मिलना चाहिए। साथ ही आदेश दिया कि प्रोबेशन के दौरान जिन कर्मचारियों का वेतन काटा गया है उसका भुगतान किया जाए। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि “समान काम के लिए समान वेतन” का सिद्धांत प्रोबेशन अवधि में भी लागू होता है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन बाघों की क्षति बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघों के लिए चिंताजनक खबर सामने आई है। नए साल के पहले नौ दिनों में ही तीन बाघों की क्षति हुई है। ताला परिक्षेत्र में एक नौ माह का शावक फेंसिंग कूदकर जंगल की ओर चला गया जो चौथे दिन भी लापता है। इसी परिक्षेत्र के आमानाला में एक अन्य शावक मृत मिला जिसका पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं एक वयस्क बाघ का शव कुएं से बरामद हुआ है। तीनों मामलों की जांच वन विभाग द्वारा की जा रही है। लव जिहाद का मामला आरोपी गिरफ्तार इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में नाम बदलकर दोस्ती करने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। 30 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर हरियाणा निवासी आरोपी अजय उर्फ सलमान को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने बताया कि छह साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी जहां आरोपी ने खुद को अजय बताकर पहचान छिपाई और शादी का भरोसा दिया। हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की मदद से आरोपी को इंदौर बुलाकर पुलिस के हवाले किया गया। APK लिंक से साइबर ठगी ग्वालियर में साइबर अपराधियों ने एक प्राइवेट स्कूल संचालक के खाते से **2 लाख 43 हजार रुपए** की ठगी कर ली। ठगों ने मोबाइल ग्रुप में भेजी गई एक APK लिंक के जरिए वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित प्रेम शंकर चौरसिया की शिकायत पर साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच बिलौआ थाने को सौंप दी है। सड़क हादसा: पूर्व मंत्री की बेटी समेत तीन की मौत इंदौर के रालामंडल इलाके में तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा भी शामिल है। हादसे में एक युवती गंभीर रूप से घायल है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी एक दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। हादसे के बाद शव एमवाय अस्पताल में रखे गए हैं जहां परिजन और पूर्व मंत्री मौजूद हैं। कड़ाके की ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर साफ नजर आ रहा है। कोहरे के कारण दिल्ली से भोपाल इंदौर और उज्जैन आने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। मालवा एक्सप्रेस करीब साढ़े छह घंटे लेट है। गुरुवार-शुक्रवार की रात खजुराहो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दतिया शिवपुरी राजगढ़ समेत कई जिलों में भी तापमान 4 से 6 डिग्री के बीच बना हुआ है।