शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार आईटी शेयरों में मजबूती हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 9 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में सुस्त रुख देखने को मिला। सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 84200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी करीब 10 अंकों की तेजी के साथ 25880 पर ट्रेड कर रहा है। सेक्टोरल आधार पर रियल्टी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स करीब 2.50% और फार्मा इंडेक्स लगभग 1% नीचे है। वहीं आईटी शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली और निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.30% ऊपर कारोबार कर रहा है। BCCL का IPO खुला ग्रे मार्केट में 50% प्रीमियम भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का आईपीओ शुक्रवार 9 जनवरी से निवेशकों के लिए खुल गया है। यह नए साल का पहला बड़ा पब्लिक इश्यू है और कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी है। ग्रे मार्केट में यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 50% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जिससे इसकी मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। कंपनी स्टील सेक्टर के लिए जरूरी कोकिंग कोल का उत्पादन करती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 16 जनवरी को जारी करेगी Q3 नतीजे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों की तारीख घोषित कर दी है। कंपनी के बोर्ड मेंबर्स 16 जनवरी को बैठक कर 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय नतीजों की समीक्षा और मंजूरी देंगे। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार बोर्ड मीटिंग के बाद एनालिस्ट मीट का भी आयोजन होगा जिसमें चालू वित्त वर्ष के नौ महीनों के प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी। चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट ऑल टाइम हाई से फिसली चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 1 किलो चांदी की कीमत 12174 रुपए घटकर 235826 रुपए पर आ गई है। इससे पहले चांदी 248000 रुपए प्रति किलो के स्तर पर थी जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई था। OpenAI ने लॉन्च किया ‘ChatGPT Health’ फीचर OpenAI ने हेल्थ से जुड़ी जानकारी के लिए एक नया फीचर **‘ChatGPT Health’** लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स और फिटनेस ऐप्स जैसे Apple Health और MyFitnessPal को ChatGPT से जोड़ सकते हैं। इसका मकसद हेल्थ डेटा को समझने और मैनेज करने में यूजर्स की मदद करना है। जून 2026 से मोबाइल रिचार्ज हो सकता है महंगा मोबाइल यूजर्स के लिए महंगाई की खबर सामने आई है। जेफरीज की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर मोबाइल टैरिफ में बड़ी बढ़ोतरी की तैयारी में हैं। रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि जून 2026 से मोबाइल सेवाओं की दरों में करीब 15% तक इजाफा हो सकता है।