अटल वाटिका पार्क बना अय्याशों का अड्डा खबर का असर: नगर निगम ने पेयजल पाइपलाइन से निकाली पेड़ की जड़ भाजपा परिवार है केवल राजनीतिक पार्टी नहीं : शेषराव यादव उद्योगों को मजबूती देने कलेक्टर ने ली बैठक शहर में चाइनीज मांझे की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। मांझे की चपेट में आने से एक युवक का गला गंभीर रूप से कट गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार कोऑपरेटिव बैंक कॉलोनी निवासी मनोज ओकते सत्यम शिवम कॉलोनी से अपने घर की तरफ आ रहे थे तभी उनके गले में चाइनीस मांझा फस गया जिससे उनका गला कट गया जब तक मनोज कुछ समझ पता और गाड़ी रोकता इसके पहले उस का गला बुरी तरह से कट गया था एमएलबी स्कूल के सामने बना अटल वाटिका पार्क इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। दिन भर यह असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है। इतना ही नही यह लोग शाम होते ही इस पार्क को महखाना बना देते है। पार्क में रोजाना शराबखोरी जैसी घटनाएं होती है। सुबह जब छात्राएं पार्क में पहुंचती है तो उन्हे पार्क में शराब की बोतले डिस्पोजल जैसी सामग्री मिलती है। छात्रों का कहना है कि यह असामाजिक तत्व कई बार अभद्रता भी करते है। विवेकानंद कॉलोनी में पेयजल पाइपलाइन में पेड़ की जड़ फंसने से गंदे व बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही थी।लगातार शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर मामला ems tv में प्रमुखता से दिखाया गया था खबर दिखाते ही नगर निगम अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए शुक्रवार सुबह निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर पाइपलाइन की जांच की और बीच में फंसी पेड़ की जड़ निकाली।जड़ हटाने के बाद लाइन को दुरुस्त किया गया जिससे अब क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने परासिया विधानसभा क्षेत्र के पटपड़ा उमरेठ चांदामेटा व अंबाडा में बूथ स्तरीय बैठक ली।बैठक में उन्होंने संगठन की मजबूती बूथ कार्यकर्ताओं की भूमिका मतदाता सूची शुद्धिकरण और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। शेषराव यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन ही नहीं बल्कि एक परिवार है जिसकी सराहना विरोधी दलों के नेता भी करते हैं।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन को ग्रामीण रोजगार का सशक्त और भरोसेमंद मॉडल बताया। कलेक्टर हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर बैठक हुई।बैठक में एम.पी.आई.डी.सी जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र जल निगम नगर निगम और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी शामिल हुए पूर्व औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान और नवीन औद्योगिक क्षेत्र सीदप व लिखड़ी के विकास पर चर्चा हुई।जल निगम के माध्यम से लहगडुआ सीदप और लिखड़ी में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को एन.जी.टी. के नियमों के अनुसार उद्योग संचालन की निगरानी करने का निर्देश दिया गया। दशहरा मैदान कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ जिला मुख्यालय में जन जागरण मंच द्वारा आयोजित जिला और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हेा गई। इसका समापन 12 जनवरी को होगा। स्व.जयचंद जैन की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 12 बजे वंदे मातरम सरस्वती वंदना और ध्वजारोहण से हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मधुकर पोफ्ली डॉ दिलीप खरे आदि मौजूद रहे। पहले दिन जिलास्तर के मुकाबल खेले गए। शनिवार की शाम में राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले शुरू होंगे। चोरी के आरोपियों को पकड़ कर पुलिस ने निकाला जुलूस देहात थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल खुलासा किया है।पुलिस ने गुरैया ढाना क्षेत्र से मुकेश कवरेती विशेष अहिरवार और शंशाक डोलेकर को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि रानीकामथ सहित आसपास के गांवों से मोटर व लीड तार चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।जांच के दौरान संदेह के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया।आरोपियों के कब्जे से केबल लीड के 8 बंडल एक स्कूटी सहित करीब 1 लाख 60 हजार रुपये का माल बरामद किया गया।शुक्रवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों का जुलूस निकालकर पैदल न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गांगीवाड़ा और मारई स्कूलों का डीईओ ने किया औचक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांगीवाड़ा और हाई स्कूल मारई का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण में प्री-बोर्ड परीक्षा आईसीटी और व्यावसायिक लैब शैक्षणिक गतिविधियों और विद्यालय परिसर की स्थिति का अवलोकन किया गयाछात्रों से कक्षा स्तर पर प्रश्न पूछकर उनके ज्ञान और उत्तरों की जानकारी ली गई।जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों और प्राचार्यों की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और शिक्षण कार्य की सराहना की। 72 नवआरक्षक बने विशेष सशस्त्र बल का हिस्सा छिंदवाड़ा में पीटीएस (विसबल) 8वीं बटालियन में 14वें नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जोन जबलपुर प्रमोद वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।दीक्षांत परेड में 72 नवआरक्षकों की चार टुकड़ियों ने अनुशासित एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया।नवआरक्षकों को राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष देश सेवा ईमानदारी और राष्ट्र की एकता-अखंडता की शपथ दिलाई गई।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 19 नवआरक्षकों को ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। कूकर फटने से ढाई साल की बच्ची झुलसी जिले के रामा कोना में रहने वाले छत्तीसगढ़ निवासी एक परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया।खाना बनाते समय कूकर फटने से उबलती दाल ढाई साल की बच्ची के चेहरे और मुँह पर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। बच्ची के पिता राम सागर यादव ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ से यहाँ मजदूरी करने आए हैं और खेतों में काम करते हैं।घटना के बाद परिजन बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुँचे। फिलहाल बच्ची का उपचार जिला अस्पताल में जारी है । इनर व्हील स्थापना दिवस पर प्रदान की डॉप्लर मशीन शुक्रवार को इनर व्हील स्थापना दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब द्वारा जिला अस्पताल के प्रसूति विभाग में सेवा कार्य किया गया।क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई के मार्गदर्शन में नवजात शिशुओं की हृदय जांच हेतु डॉपलर फीटल मशीन प्रदान की गई अध्यक्ष ने चिकित्सकों व स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए माताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आश्रयवी फाउंडेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर छिंदवाड़ा के उत्कृष्ट बालिका छात्रावास में आश्रयवी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा विवांता हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्देश्य छात्राओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण को प्रोत्साहित करना रहा।कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी पोषणयुक्त आहार और स्वच्छता पर विशेष जानकारी दी।शिविर के दौरान लगभग 70 छात्राओं का बीपी शुगर सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।