Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
08-Jan-2026

बालाघाट में दूषित पेयजल पर सियासी घमासान 12 जनवरी को धरना जिला पंचायत सीईओ पर अधिवक्ताओं के आरोप कार्रवाई की मांग तेज लांजी–किरनापुर में रिकॉर्ड धान खरीदी कलेक्टर ने जांच के दिए निर्देश बालाघाट शहर में दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो शहर में इंदौर जैसे हालात बन सकते हैं। गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि नगर के कई वार्डों में आज भी दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है और कई जगह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है। शिकायतों के बावजूद नगर पालिका प्रबंधन गंभीर नहीं है। मुंजारे ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने चुनाव से पहले दोनों वक्त शुद्ध पेयजल का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ। फिल्टर प्लांट में वाटर ट्रीटमेंट नहीं हो रहा और जल आवर्धन योजना में भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने जांच और नियमित शुद्ध जल आपूर्ति की मांग की। इसी मुद्दे पर 12 जनवरी को धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई है। जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ के खिलाफ अब अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। अधिवक्ताओं ने सीईओ के तबादले और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए गुरुवार को मध्यप्रदेश बार काउंसिल को ई-मेल के माध्यम से शिकायत पत्र भेजा है पत्रकारों से चर्चा में अधिवक्ता इंद्रजीत गौतम और अनूप सिंह बैस ने आरोप लगाया कि 6 जनवरी को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सीईओ ने अधिवक्ता कपिल शिवहरे के साथ दुर्व्यवहार किया। भूमि विवाद से जुड़े आवेदन को लेने से इंकार किया गया और पक्षकार को अधिवक्ता द्वारा गुमराह करने की बात कही गई अधिवक्ताओं ने इसे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री को पत्र और फिर न्यायालय की शरण ली जाएगी। स्वर्गीय दीवान बहादुर एम.एम. मुलना साहब की स्मृति में स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर एस्टोटर्फ मैदान में 4 जनवरी से आयोजित हॉकी मध्यप्रदेश महिला स्टेट हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला 8 जनवरी को खेला गया। दोपहर 2:30 बजे शुरू हुए पहले सेमीफाइनल में रायसेन और भोपाल की टीमें आमने-सामने रहीं। मुकाबले में रायसेन ने 3-2 की बढ़त बना रखी थी। इस दौरान भोपाल को दिए गए दूसरे गोल पर रायसेन टीम ने आपत्ति जताई। बाद में भोपाल के तीसरे गोल को लेकर मुख्य अंपायर और सेकेंड अंपायर के बीच मतभेद हुआ जिसके बाद गोल रद्द कर दिया गया। इससे नाराज भोपाल टीम ने खेल जारी रखने से इनकार कर दिया। निर्धारित समय समाप्त होने पर टेक्निकल डेस्क ने रायसेन को विजेता घोषित किया जिसके बाद भोपाल टीम ने मैदान छोड़ने से मना कर दिया। बालाघाट जिले की लांजी और किरनापुर तहसील में अतिवर्षा और धान की फसल में माहू के प्रकोप से भारी क्षति हुई थी। इसके बावजूद इन दोनों तहसीलों में समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड धान खरीदी सामने आई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर मृणाल मीना ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लांजी में 104 प्रतिशत और किरनापुर में 109 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है। कलेक्टर ने सवाल उठाया कि फसल क्षति के बाद इतनी अधिक खरीदी कैसे संभव हुई। उन्होंने 100 क्विंटल से अधिक धान बेचने वाले किसानों का संयुक्त टीम से घर-घर सत्यापन कराने और व्यापारी या बिचौलिये द्वारा फर्जी बिक्री पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर लामता के तहसीलदार और नायब तहसीलदार का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों और राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की गई। संतोषजनक कार्य न मिलने पर यह कार्रवाई की गई। बैठक में बताया गया कि बी-1 वाचन अभियान के तहत बालाघाट और तिरोड़ी तहसील में शत-प्रतिशत फौती दर्ज की गई है जबकि बैहर बिरसा और लांजी में रिकॉर्ड अपडेट नहीं हुए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि फौती प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए अन्यथा संबंधित पटवारियों पर कार्रवाई होगी। साथ ही राजस्व वसूली लक्ष्य समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।