सीएम की अफसरों को नसीहत समय पर आएं दफ्तर CM बोले सीनियर अफसर 11 बजे बाद दफ्तर आते हैं जबकि सीएस दस बजे आफिस आ जात हैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के अफसरों को अन्ना हजारे के कामों से सीख लेना चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि वे अन्ना हजारे द्वारा कराए गए काम देखने जाएं और उसके आधार पर कार्ययोजना तैयार करें। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अफसरों से कहा है कि वे कार्यालय दिवस में सुबह दस बजे दफ्तर पहुंचने की आदत डालें और इस पर अधीनस्थों के साथ भी अमल कराएं। मंत्रालय ने नव वर्ष के संकल्प को लेकर बुलाई गई उच्च अधिकारियों की मीटिंग में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कोरोना काल से प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में 5 दिवसीय सप्ताह की व्यवस्था लागू है। पांच दिनी वर्किंग लागू करने के लिए कार्यालयीन समय को बढ़ाया गया था। इसलिए इस पर अमल करना आवश्यक है। यह व्यवस्था हो कि प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से कार्य आरंभ हो। सीएम यादव ने कहा कि सीनियर अफसर ही 11 बजे के बाद दफ्तर आते हैं जबकि सीएस दस बजे आफिस आ जात हैं यह ठीक नहीं है। इसके लिए बायोमेट्रिक सहित अन्य तकनीकी प्रणालियों का सहारा लिया जाए। इससे अनुशासन में भी सुधार होगा। कृषि वर्ष में बुलाई जाएगी सर्व दिल्ली बैठक - सीएम यादव केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए मनरेगा संशोधन बिल को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल ने संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया ।।। प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी राम जी बिल को दोनों सदनों से पारित कराया ।।। यह बिल ऐतिहासिक है इस बिल से पंचायतों को मजबूती मिलेगी ।।। अब करीब 50% कम सीधे तौर पर पंचायत के पास होंगे ।।। टीचर ने थप्पड़ मारा बच्ची गिरी हाथ टूटा सतना में यूकेजी की छात्रा को होमवर्क पूरा न करने पर लेडी टीचर ने थप्पड़ मार दिया। बच्ची गिर गई उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। प्लास्टर चढ़ाना पड़ा। पिता ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है। टीचर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।मामला अमौधा में निजी स्कूल सीएमए विद्यालय का है। घटना मंगलवार की है। परिजन को हाथ फ्रैक्चर होने की जानकारी बुधवार सुबह लगी। पतेरी में चौहान नगर निवासी पीड़िता (6) सीएमए स्कूल में पढ़ती है। रोज की तरह मंगलवार को भी वह स्कूल गई थी। यहां होमवर्क पूरा न करने पर इंग्लिश की टीचर सपना खरे ने उसे थप्पड़ मार दिया। अंबेडकर पोस्टर मामले में एडवोकेट अनिल मिश्रा को जमानत डॉ. भीमराव अंबेडकर का पोस्टर जलाने के विवाद में गिरफ्तार एडवोकेट अनिल मिश्रा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने एक लाख रुपए के निजी मुचलके और एक लाख रुपए की जमानत राशि पर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया। हाई कोर्ट ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी गंभीर सवाल उठाए है। हाईकोर्ट ने कहा कि अनिल मिश्रा को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था। एफआईआर दर्ज करने और उन्हें हिरासत में लेने की प्रक्रिया में कई गलतियां की गईं। कोर्ट ने टिप्पणी की कि पुलिस उन्हें नोटिस देकर भी छोड़ सकती थी। जबलपुर में विहिप के कई व्हाट्सऐप ग्रुप हैक नाम बदले जबलपुर में साइबर ठगों ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) महाकौशल से जुड़े सैकड़ों व्हाट्सएप ग्रुप को निशाना बनाकर बड़ा साइबर हमला किया है। ठगों ने न केवल ग्रुप हैक किए बल्कि उनके नाम और प्रोफाइल फोटो भी बदल दी और खुद को एडमिन बना लिया। अब तक पुलिस कस्टम क्राइम ब्रांच और इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले साइबर ठगों ने नया तरीका अपनाते हुए हिंदू संगठनों के ग्रुप को ठगी का माध्यम बनाया है। विहिप महाकौशल के इन ग्रुप्स में संगठन से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद विहिप कार्यकर्ताओं ने बुधवार को साइबर पुलिस से शिकायत की है। गुना में अंतिम संस्कार के दौरान फायरिंग महिला गंभीर गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम खेजराचक में पारदी समाज के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश एक बार फिर हिंसा में बदल गई। बुधवार दोपहर अंतिम संस्कार के दौरान हुई फायरिंग में 50 वर्षीय मोरबाई पारदी के सीने में 315 बोर की गोली लग गई। गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि रामपूजन पारदी गैंग के 15–16 लोगों ने अचानक गोलियां चलाईं। इससे पहले भी इसी परिवार पर हमले हो चुके हैं बीते साल एक सदस्य की हत्या हुई थी। पुलिस जांच में जुटी है। ईरानी गैंग की बड़ी वारदात। बांदा में 10 तोला सोना पार भोपाल के डेरे पर पुलिस की दबिश ईरानी गैंग के सरगना राजू ईरानी के गुर्गों ने बांदा में एक बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। आरोपी तरू उर्फ सरताज और तकदीर ईरानी एक ज्वेलर को चकमा देकर 10 तोला सोना लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद बांदा पुलिस ने भोपाल में डेरा डाल दिया है। जांच में खुलासा हुआ कि भोपाल के ईरानी डेरे में 6 से अधिक गैंग सक्रिय हैं जो चोरी लूट और प्रॉपर्टी कब्जे जैसे काले धंधों में लिप्त हैं। पुलिस ने भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जब्त किए हैं। सपा अध्यक्ष मनोज यादव ने सरकार को घेरा माँगा इस्तीफा इंदौर- सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने आरोप लगाया कि इंदौर में दूषित जल से 20 मौतें हुई हैं जिसका आंकड़ा सरकार छिपा रही है। उन्होंने 2 लाख के मुआवजे को मजाक बताते हुए 1 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी की मांग की। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए और कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। खजुराहो-नौगांव में पारा 16 डिग्री से नीचे प्रदेश में रात के साथ दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार को छतरपुर समेत उत्तर-पूर्वी हिस्से के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तेज ठंड रही। खजुराहो में सबसे कम 15.4 डिग्री दर्ज किया गया। नौगांव में 15.5 डिग्री दतिया में 16.1 डिग्री रीवा में 17 डिग्री टीकमगढ़ में 18 डिग्री ग्वालियर में 18.2 डिग्री श्योपुर में 18.4 डिग्री और सतना में 19.5 डिग्री दर्ज किया गया।